Home Fun Cows Producing More Milk After Listening Music In Rajasthan

म्यूजिक की धुन पर ज्यादा दूध देने लगी हैं यहां की गाय

टीम फिरकी/नई दिल्ली Updated Thu, 29 Mar 2018 07:38 PM IST
विज्ञापन
Cow
Cow
विज्ञापन

विस्तार

दूध के रेट दिन प्रतिदिन आप बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दूध के बिजनेस वालों की ये कोशिश रहती है कि भाव की तरह ही दूध का उत्पादन भी बढ़े। पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग हो रहे हैं।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यूपी और राजस्थाान के कुछ इलाकों में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए एक अनोखा प्रयोग हो रहा है। यहां दूध बढ़ाने के लिए गायों/भैंसों को संगीत सुनाया जा रहा है। 
यह कहानी है राजस्थान की। यहां के नीमकाथाना में खेतड़ी रोड पर है श्रीगोपाल गौशाला। इस गौशाला में गायों को सुबह-शाम तीन-तीन घंटे संगीत सुनाया जाता है। दावा है कि इस प्रयोग के बाद गायें 20 फीसदी ज्यादा दूध लेने लगी हैं। गौशाला के अध्यक्ष दौलतराम गोयल बताते हैं कि करीब 550 गायों को लगभग दो साल से सुबह 5.30 बजे से 8.30 बजे तक और शाम को 4.30 बजे से 8.00 बजे तक एम्पलीफायर से गीत-संगीत सुनाया जा रहा है। 

वर्ष 2016 में उन्हें किसी गोभक्त ने बताया था कि संगीत की तरंगे गायों को ज्यादा दूध देने के लिए प्रेरित कर देती हैं। उसके बाद उन्होंने गौशाला में ध्वनि प्रसारण यंत्र लगवा दिया। दूध दुहने के दौरान गीत-संगीत सुनकर गायें अनायास पहले से ज्यादा दूध देने लगीं। 

दौलतराम ने गायों के आराम के लिए काफी लंबा-चौड़ा आरसीसी हॉल बनाया है। इसमें सौ से ज्यादा पंखें भी लगे हैं। यहां गायों की देखभाल के लिए लगभग दो दर्जन कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree