Home Fun During Critical Surgery Girl Playing Candy Crush

इस बच्ची की हो रही थी ब्रेन सर्जरी, वो खेल रही थी कैंडी क्रश!

Updated Tue, 12 Sep 2017 09:27 PM IST
विज्ञापन
Doctors
Doctors
विज्ञापन

विस्तार

ऑपरेशन का नाम सुनकर ही सुरसुरी छूट जाती है। बड़े-बड़े सूरमाओं के चेहरे पर पसीना उतर जाता है जब वो सुनते हैं कि उनकी सर्जरी होगी। लेकिन एक बच्ची है जो हंसते खेलते हुए ऑपरेशन करवा लेती है। इस बच्ची के सबसे संवेदनशील पार्ट को छूते हुए डॉक्टरों के पसीने निकल रहे थे लेकिन वो बड़े आराम से अपने अंकल के मोबाइल पर कैंडी क्रश का गेम खेलते हुए ऑपरेशन करवा रही थी। 

ऑपरेशन के दौरान वो पूरे होशोहवास में थी। बीच-बीच में अपने हाथ-पैरों को मूव कराकर ये यकीन दिला रही थी कि डॉक्टर अंकल चिंता न करो मैं बिल्कुल ठीक हूं। बच्ची का नाम हैं नंदिनी और वो पांचवी क्लास में पढ़ती है। नंदिनी भरतनाट्यम डांसर भी है। एक दिन अचानक उसको चक्कर आ गए। परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसे एडमिट कर लिया गया। चेकअप में पता चला कि मासूम के सिर में खतरनाक ट्यूमर हैं। 

अगर वक्त रहते इसको नहीं निकाला गया तो उसके शरीर का बाया हिस्सा पैरालिसिस की चपेट  में भी आ सकता था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल की सलाह पर परिवार वाले नंदिनी का ऑपरेशन करवाने को तैयार हो गए। इस ऑपरेशन के दौरान पेशेंट की क्रैनीटॉमी की जाती है जिसमें मरीज को बेहोश करके खास तरह के टूल की मदद से खोपड़ी की हड्डी को हटाया जाता है। लेकिन डॉ रुपेश जोकि नंदिनी का ऑपरेशन करने वाले थे, चाहते थे कि बच्ची को बेहोश नहीं किया जाए, क्योंकि जरा सी लापरवाही से बच्ची का आधा शरीर पैरालाइज्ड हो सकता था।    

इतने खतरनाक ऑपरेशन करने के दौरान जहां डॉक्टर्स की हालत खराब थी वहीं नंदिनी हर तरीके से तैयार थी। नंदिनी की फैमिली को डर लग रहा था तो नंदिनी के अंकल पूरे ऑपरेशन के दौरान वहीं रहे जोकि खुद एक डॉक्टर हैं। ऑपरेशन कामयाब रहा और अब उसे डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। नंदिनी जल्द ही भरतनाट्यम की प्रैक्टिस भी शुरू करने वाली है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree