Home Fun During Opening Ceremony Of Agra Lucknow Express Way 8 Fighter Jets Of Iaf Will Be Landing

आज उद्घाटन के वक़्त आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एयर फ़ोर्स के 8 फाइटर जेट लैंड करेंगे

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Mon, 21 Nov 2016 11:20 AM IST
विज्ञापन
एक्सप्रेस वे
एक्सप्रेस वे - फोटो : source
विज्ञापन

विस्तार

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे। उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे बन के तैयार है। आज यानि सोमवार को उसकी ओपनिंग होनी है। ओपनिंग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पप्पा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव करेंगे। ओपनिंग की लोकेशन सेट है। उन्नाव में ओपनिंग का कार्यक्रम रखा गया है। जो कि लखनऊ से 50 किलोमीटर दूर है। 

अब ओपनिंग में सबसे जबर्दस्त बात जो है वो अब सुनिए। वहां आज ओपनिंग लोकेशन पर एयर फ़ोर्स के 8 फाइटर जेट लैंड करेंगे। वो भी ऐसे-वैसे नहीं। बल्कि सुखोई और मिराज़-2000। पहले 4 सुखोई जो हैं वो उड़ेंगे बरेली से और एक्सप्रेस वे का जो हिस्सा लैंडिंग के लिए तय किया गया है। वहां लैंड करेंगे। इसके बाद 4 मिराज़-2000 आएंगे। जो कि ग्वालियर से उड़ेंगे। और वो भी एक्सप्रेस वे पर लैंड करेंगे। 
 


मुद्दे की बात ये है कि ये कोई शो-पीस नहीं है। ये वास्तव में डिफेन्स मिनिस्ट्री का प्लान था। जो कि यमुना एक्सप्रेस वे पर भी टेस्ट किया गया था। और अब लखनऊ एक्सप्रेस के ऊपर भी किया जा रहा है। 

प्लान ऐसा है कि अगर कभी इमरजेंसी के हालत में कहीं एयर स्ट्रिप ना मिले या कहीं एयर स्ट्रिप खाली न हों तब इन एक्सप्रेस वे को फाइटर जेट की लैंडिंग के लिए यूज़ किया जा सके। 

इस लैंडिंग के लिए शुक्रवार को भी एक जेट से लैंडिंग प्रैक्टिस भी की गई।  जिसको देख के लौटते वक़्त यूपी के एक सीनियर अफ़सर का एक्सप्रेस वे पर ही एक्सीडेंट हो गया था। 

अच्छा ये जो 302 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे है वो मात्र 23 महीने में ही बन कर तैयार हो गया। अधिकारी बताते हैं कि ट्रैफिक मेनेज करने के लिए इस पर ऑटोमेटिक मैनेजमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। अब आगे देखते हैं ये एक्सप्रेस वे कितना सफल रहता है। 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree