Home Fun Electricity Department Send Six Billion Rupees Electicity Bill

बिजली विभाग ने ऐसा थमाया बिल कि शरीर से बाहर आकर धड़कने लगा दिल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Thu, 05 Sep 2019 02:14 PM IST
विज्ञापन
डिजाइन पिक्चर
डिजाइन पिक्चर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

एक मिडिल क्लास परिवार में बिजली का बिल हजार-दो हजार से ऊपर चला जाए तो अगले महीने पूरे घर की लाइट बंद ही रहती है लेकिन बिजली विभाग ने तो एक स्कूल को ऐसा बिजली का बिल भेजा कि वो अब स्कूल ही खोलने से ही डरेगा। ये बिजली का बिल इतना ज्यादा है कि बनारस की जनता से भी बिल को भरने के लिए चंदा ले लिया जाए तो भी इस बिल की भूख शांत नहीं होगी और तो और इस बिल के बराबर तो अमिताभ बच्चन की जायदाद भी नहीं है।  
एक महीने का बिजली बिल 6,18,5150,163 रुपये (छह अरब अठ्ठारह करोड़ इक्यावन लाख पचास हजार एक सौ तिरेसठ रुपये)। यह सुनने में आपको आश्चर्य होगा लेकिन यह सही है। बिजली विभाग ने एक विद्यालय को जो बिल भेजा है, उसमें इतना ही बिल जमा करने को कहा गया है। यही नहीं, बिल का भुगतान नहीं करने पर सात सितंबर को कनेक्शन काटने की डेट भी तय की गई है। अब उपभोक्ता बिल लेकर विभाग का चक्कर लगा रहा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
 
शहर के विनायका स्थित ओ ग्रेव पब्लिक स्कूल में विभाग की ओर से बिल भेजा गया है। स्कूल प्रबंधन ने जब बिल पर दर्ज राशि को देखा तो होश उड़ गए। प्रबंधक बिल को लेकर विभाग पहुंचे तो वहां पहले तो कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था लेकिन जब अधिकारियों तक बात पहुंची तो पता चला कि इस तरह की गड़बड़ी साफ्टवेयर से हो गई है। अब वह गड़बड़ बिल को सुधरवाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं।
अधीक्षण अभियंता विजय पाल ने बताया कि इस तरह का मामला मेरी जानकारी में नहीं है और न ही कोई शिकायत मिली है। कार्यालय में अगर इस तरह का कोई बिल आया होगा तो इसकी जांच कराई जाएगी। इसके बाद मामले का निस्तारण कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree