Home Fun Father Has To Fulfill His Daughter Wish Because There Is No Toilet In The School

बेटी ने पूरी करवाई पापा से अपनी जिद, कहा 'पहले शौचालय फिर विद्यालय'

Updated Sun, 26 Nov 2017 01:51 PM IST
विज्ञापन
 father has to fulfill his daughter wish because there is no toilet in the school
विज्ञापन

विस्तार

बेटी की जिद ही ऐसी थी कि पापा को ही मानना पड़ा। 10 साल की श्वेता रंगारी यवतमाल जिले के परिषद के स्कूल में कक्षा चौथी की छात्रा है। कक्षा 4 में पढ़ने वाली इस लड़की ने ऐसा काम कर दिखाया है जो लोग सोच भी नहीं पाते। स्कूल के स्वच्छता अभियान में पूछे गए एक सवाल ने उसे इतना आहत किया कि उसने अपने पाप से कह दिया कि जब तक घर में शौचालय नहीं बनेगा वो स्कूल नहीं जाएगी। जहां सोच वहां शौचालय...इस कथन को 10 साल की बच्ची कुछ ज्यादा सीरियसली ले गई। इसी कथन को आधार बनाकर उसने जिद पकड़ की ली कि घर में शौचालय बनवाओ। उसकी जिद के आगे पापा ने घुटने टेक लिया। अंत में उन्हें घर में टॉयलेट बनवाना ही पड़ा। 

 स्कूल में स्वच्छता अभियान के तहत सभी बच्चों से कुछ सवालों के जवाब पूछे गए थे। इनमें हाथ धोने से लेकर, उबला पानी पीने और शौचालय में जाने जैसे सवाल शामिल थे। श्वेता ने शौचालय के इस्तेमाल वाला कॉलम खाली रखा था। टीचर के मताबिक जब उन्होंने इसकी वजह पूछी तो श्वेता ने बताया कि उसके घर में शौचालय नहीं है।

इसके बाद अचानक श्वेता ने तीन दिन की छुट्टी मांगी। घर आकर पापा से जिद करने लगी कि घर में शौचालय बनवाओ। स्कूल के शिक्षकों ने भी उसे समझाने की कोशिश की लेकिन उसने एक न सुनी । मजबूरन पिता को शौचालय बनवाना ही पड़ा। इस जिद को पूरे होते ही श्वेता अपने जिले में स्वच्छता अभियान का चेहरा बनकर सामने आई है।

ndtv
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree