Home Fun Ford Will Soon Make Cars With Bamboo And Other Plants And Trees

अब बांस से कारें बनाने की तैयारी में फोर्ड, इंटीरिअर को मिलेगा नया लुक

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Thu, 20 Apr 2017 12:39 PM IST
विज्ञापन
car made with bamboo
car made with bamboo - फोटो : the drive
विज्ञापन

विस्तार


आपने बांस को पहली बार कब देखा? जाहिर है बचपन में ही पहली बार आपका इससे पाला पड़ा होगा। किसी के गांव में इसके खेत रहे होंगे तो किसी ने इसे पहली बार सीढ़ी के रूप में देखा होगा। लेकिन किसी ने भी तब यह नहीं सोचा होगा कि इसका इस्तेमाल कार बनाने में भी किया जा सकता है। आप सही सुन रहे हैं जल्द ही इस पेड़ का प्रयोग अमेरिकन कंपनी फोर्ड कार बनाने में करेगी। 

बांस एक बेहद मजबूत होता है यह तो आप भी जानते होंगे। इसका इस्तेमाल घर और दूसरी बिल्डिंग बनाने के लिए किया जाता है। पांडा इसे बड़े चाव से खाते भी हैं। यह एक दिन में पूरे 3 फीट तक बढ़ सकता है। फोर्ड के मैटीरियल इंजीनियरिंग सुपरवाइजर जेनेट यिन कहते हैं कि बांस बहुत शानदार चीज है। ये मजबूत है, फ्लेक्सिबल है, इसे फिर से बिल्कुल नए जैसा बनाया जा सकता है और ये चीन और एशिया के दूसरे हिस्सों में बहुत आसानी से मिल जाता है।

पिछले कई सालों से फोर्ड सप्लायर्स के साथ मिलकर अपनी कारों के इंटीरियर को खास बनाने के लिए बांस के इस्तेमाल के बारे में सोच रहे हैं। फोर्ड की कोशिश है कि बांस और प्लास्टिक को मिलाकर इंटीरियर को बेहतर लुक्स के साथ और मजबूती प्रदान की जाए। कंपनी की टीम ने पता लगाया है कि दूसरे प्राकृतिक फाइबर के मुकाबले बांस ज्यादा बेहतर है। इस पर कई तरह के टेस्ट भी किए गए हैं। इसे 212 डिग्री फारेनहाइट पर गर्म किया गया, जिससे ये पता चल सके कि यह कितनी देर तक अपनी स्थिति में बना रह सकता है। 

फोर्ड कंपनी ने यह भी बताया कि बांस के अलावा वो दूसरे कई पेड़ों पर प्रयोग कर रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कार बनाने में किया जा सके। इसमें एगेव पौधे का बाइप्रोडक्ट शामिल है। इसके इस्तेमाल से अधिक समय तक टिके रहने वाले बायोप्लास्टिक्स का इस्तेमाल फोर्ड की कारों आदि में किया जा सकता है। इसके अलावा केनाफ, चावल, गेहूं का भी प्रयोग किया जा रहा है। तो मतलब जल्द ही आप खाने-पीने की चीजों से बनी गाड़ियों में सफर कर सकेंगे।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree