Home Fun Goat Owner Did Not Sold Him In 65 Lac Rupee At Bakrid Bazar

इस बकरे में ऐसा क्या है जो 65 लाख रुपये में भी बेचने को तैयार नहीं हुआ मालिक

टीम फिरकी, दिल्ली Updated Wed, 22 Aug 2018 03:21 PM IST
विज्ञापन
Goat Bakrid 2018
Goat Bakrid 2018
विज्ञापन

विस्तार

बकरीद के मौकों पर बकरों का भव्य बाजार लगता है। किसी की चाल तो किसी के बाल बकरे के दामों को आसमानों तक पहुंचा देते हैं। हर साल एक न एक बकरा ऐसा मिलता है जिसकी चर्चा अगली बकरीद तक होने लगती है। इस बार भी ऐसा ही एक बकरा मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ है। उत्तराखंड के देहरादून के इस बकरे के मालिक ने इसे बेचने से इनकार कर दिया। लेकिन इसकी खासियत ऐसी थी कि बड़े-बड़े लोग बकरे को खरीदने के लिए लाइन लगाकर घर के बाहर खड़े हो गए।  

देहरादून के इस बकरे के शरीर पर अल्लाह और मोहम्मद लिखा हुआ है। अब बकरीद जैसे पाक मौके पर ऐसा कोई बकरा दिख जाए तो जाहिर सी बात है कि लोगों की खरीदने की दिलचस्पी बढ़ जाएगी। मालिक ने तय कर लिया कि इस बकरे को नहीं बेचेगा। लेकिन खरीदने वाले इसकी बोली लगाने लगे, जोकि बढ़ते बढ़ते 65 लाख तक पहुंच गई। 

बकरे के मालिक का नाम आमिर है। 48 किलो वजन के इस बकरे को खरीदने के लिए एक खरीददार ने 65 लाख रुपये तक की पेशकश दे दी। लेकिन आमिर भी मूड बनाकर आए थे कि इस बकरे को कम से कम 80 लाख रुपये में बेचा जाएगा। 

आखिरी खबर लिखे जाने तक को इसका खरीददार 80 लाख रुपये देने को तैयार नहीं था। आमिर अपने बकरे मोनू को बहुत प्यार करते हैं। उनका कहना है कि जब उसका जन्म हुआ तो फज्र की अजान हो रही थी। जन्म के समय उसके शरीर पर कुछ लिखा हुआ था। परिवार ने कभी ध्यान नहीं दिया लेकिन रमजान के महीने में एक हाफिज उनके घर आए तो उन्होंने बताया कि मोनू के एक तरह अल्लाह लिखा हुआ है तो दूसरी तरफ फातिमा लिखा हुआ फभर आया है। 

आमिर का मानना है कि यह बकरा अल्लाह की नेमत है और अपने सही मालिक के पास पहुंच जाएगा। इसे देखने के लिए इमाम साहब भी घर आ चुके हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree