Home Fun Google India Shared A Sad Song For Singles On Valentine Week

वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही गूगल ने लिए सिंगल लोगों से मजे, शेयर किया दुख भरा गाना

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Fri, 07 Feb 2020 01:30 PM IST
विज्ञापन
CONCEPT
CONCEPT - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

प्यार का त्योहार शुरू हो गया है। नए जोड़े बड़ी जोश से ये त्योहार मनाएंगे, पुराने जोड़े बजट के बहानों में उलझते नजर आएंगे लेकिन ये प्यार भरा त्योहार अगर किसी के दिल को छलनी करता है तो वो है सिंगल्स। सिंगल बेचारे कितने ही सख्त क्यों ना बन जाएं लेकिन इन दिनों प्यार की धारा इतनी बहती है कि ना चाहते हुए भी पुरानी वाली या पुराना वाला याद आ ही जाता है। सिंगल्स के लिए ये प्यार भरे स्टेटस वाले टॉर्चर कम थे क्या कि गूगल ने भी इनके मजे ले लिए।
गूगल इंडिया ने वैलेंटाइन वीक की शुरुआत में ही ऐसा ट्वीट शेयर किया कि बेचारे तन्हा तन्हाई में जीने लगे। दरअसल, वैलेंटाइन वीक के मौके पर गूगल इंडिया ने पॉपुलर मीम शेयर किया है। उन्होंने इस मौके पर सिंगल लोगों के लिए एक गाना सजेस्ट किया है। यूट्यूब इंडिया ने 'तनहाई' सॉन्ग रिकमेंड किया। ये गाना फिल्म 'दिल चाहता है' का है, जिसमें आमिर खान को गम में दिखाया गया है।
गूगल इंडिया ने वैलेंटाइन वीक की शुरुआत में ही ऐसा ट्वीट शेयर किया कि बेचारे तन्हा तन्हाई में जीने लगे। दरअसल, वैलेंटाइन वीक के मौके पर गूगल इंडिया ने पॉपुलर मीम शेयर किया है। उन्होंने इस मौके पर सिंगल लोगों के लिए एक गाना सजेस्ट किया है। यूट्यूब इंडिया ने 'तनहाई' सॉन्ग रिकमेंड किया। ये गाना फिल्म 'दिल चाहता है' का है, जिसमें आमिर खान को गम में दिखाया गया है।
 
तन्हा लोगों को सिंगल होने के गम कम था क्या गूगल भी नमक लेकर पहुंच गया जख्म हरे करने..। यही नहीं यूट्यूब ने भी इस मामले में बड़ी तेजी दिखाई है, सरपट ट्वीट कर यूट्यूब ने थोड़ा राहत देने की कोशिश की, लेकिन जनाब जख्म तो अब हरा हो ही चुका है आपके मरहम का अब कोई असर नहीं होगा।  
 
खैर इस फनी मीम ने कई लोगों का दिन भी बना दिया, लोग इस ट्वीट पर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। 













विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree