Home Fun Govt Presents New Tax Bill In Loksabha Most Probably Will Be Implemented

सरकार ने गरीबों के कल्याण के नाम पर आपका-हमारा बड़ा वाला काट लिया है, जान लें!

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Mon, 28 Nov 2016 07:04 PM IST
विज्ञापन
मोदी
मोदी - फोटो : source
विज्ञापन

विस्तार

देखो भैया जिसको जो सोचना हो सोंचे। लेकिन सरकार ने अब तय कर लिया है कि ब्लैक मनी का पैसा उन्हीं के पास रहेगा। किनके पास? जिनका पैसा था। तुम्हें लाईन लगनी है लगो। भूखे मरना है मरो। कुर्बानी देनी है दो। देशभक्ति का त्योहार मुबारक हो! 

मन में सोच रहे होगे ऐसा क्या हो गया? लेयो सुनतो भी जाओ क्या हुआ। पहिले, पहिले मतलब 8 नवंबर से पहले सरकार ने एक वो लाया था। प्रपोजल। जिसमें बोला गया था कि...

ब्लैक मनी उठा के लाओ। बैंक में दो। अपने हिस्से का अपने पास रखो उसके बाद जुर्माना दो। तुम्हारे पैसे सुरक्षित। और फ़लाने तारीख तक का टाइम था। 



 


इसके बाद 8 नवंबर को सरकार ने एलान किया। वाया-प्राइम मिनिस्टर। आज रात के बाद से  500 और 1000 का नोट नहीं चलेगा। फलाने तारीख तक। अपना जितना पैसा है बदल लें। 

अब ऊ सब देशभक्ति का डिरामा खत्म। आज लोकसभा में मंत्री जी ने एक नया बिल पेश किया है। क्या बिल है? 

बिल में साफ़-साफ़ कहा गया है। आपके पास जित्ता भी ब्लैक मनी है। उसको लाइए और जुर्माना दे के घर जाइए। आपका पैसा सुरक्षित। 
 

कितना लगेगा जुर्माना...?

मान लो कि आपके पास 100  रूपया ब्लैक मनी है। अब इसके आगे पीछे करोड़, अरब, खरब जो जोड़ना हो जोड़ लें। सरकार ने बिल में कहा है कि अप्रैल तक का वक़्त है। जित्ता पैसा है जमा कर दें। लेकिन खर्चा लगेगा। कितना? कम से कम आधा। चलो ठीक है। ले लीजियेगा। 

लीजिएगा कैसे?

 
जितना माल है उसका 30% टैक्स। 10% जुर्माना। और जितना टैक्स है उसका 33% लगेगा गरीब कल्याण सेस्स में। 
 

 

100 रुपया का 30% टैक्स मतलब 30 रुपए। इसके बाद 10% जुर्माना मतलब 10 रुपए। और फिर गरीब कल्याण सेस 30 रुपए का 33%। मतलब 10 रुपए। सब मिला के खर्च बैठता है, 30+10+10 = 50 रुपए। *tc है छोटा सा। इसमें कंडीशन इतना है कि जो पैसा जमा होगा उसका आधा हिस्सा 4 साल तक निकाल नहीं सकते हैं। उसपर कोई इंटरेस्ट भी नहीं मिलेगा। बस। बाकी जो पैसा होगा उसको यूज़ कर सकेंगे। 

 

वाह भाई वाह! मज़ा आ गया कसम से। जब यही करना ही था तो पब्लिक को, रोज कमा के खाने वाले लोगों को। लाइन में खड़ा करने की क्या जरूरत थी। हुज़ूर? जरी बताइएगा तो। 


उसपर से सरकार का कहना है जितने भी अकाउंट में 2.5 लाख से ज्यादा जमा हुआ है। उसको सरकार जांच करेगी। नजर रखेगी। भैया हमको माफ़ कर दो। अभी तक कहे नहीं थे आज कहे देते हैं। पब्लिक का, ग़रीब लोगों का काटना बंद कर दो। अम्मा! जाइए पहिले स्विस बैंक खाली करवाइए। और सब पैसा सरकारी खज़ाने में डाल दीजिए। बहुत तरक्की कर जाएगा देश। 

और अगर आपके दिमाग में चल रहा है कि पहले संसद में बिल पास होगा तब तो। तो ऐसा है लोकसभा में सरकार भयंकर मेजोरिटी में है। वहां इसको पास कर ही दिया जाएगा। रही बात राज्यसभा की तो वहां भी हो ही जाएगा। क्योंकि वहां ये मनी बिल के तौर पर पेश की जा रही है।


पैसे जला देने वालों और नाले में फेंक देने वालों के नाम हमारी पूरी संवेदना है। 

 

Firkee.in इससे क्लियर और कहीं नहीं! 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree