Home Fun Groom Sat On Dharna For Demanding Medical College In Mahoba

घोड़ी पर चढ़ा दूल्हा जब बैठ गया अनशन पर, मिल गई कॉलेज को मंजूरी

Ayush Jha
Updated Wed, 04 Dec 2019 10:19 AM IST
विज्ञापन
CONCEPT
CONCEPT - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

महोबा में बराती उस वक्त हैरान रह गए जब दूल्हा घोड़ी से उतरकर अनशन पर बैठ गया और मेडिकल कॉलेज की मांग करने लगा। ये वाक्या पढ़ आप भी हैरान रह गए ना। दरअसल रविवार देर रात महोबा के आल्हा चौक से होते हुए एक बरात जा रही थी जहां कुछ युवा कार्यकर्ता अनशन कर रहे थे। जिन्हें देख दूल्हे में भी जोश भर गया और घोड़ी से उतरकर अनशनरत युवाओं की भीड़ का हिस्सा बन गया। 
दरअसल, रविवार शाम कुरारा कस्बे से महोबा शहर बारात आई थी, जब 11 बजे रात को घोड़ी चढ़ा दूल्हा अरविंद कन्या पक्ष के दरवाजे द्वारचार की रश्म के लिए अनशन स्थल से गुजरा तो उससे रहा न गया और वह घोड़ी से उतर कर कुछ देर के लिए अनशनरत युवाओं के साथ बैठ गया। इस बीच बाराती भी ठहर गए। 
 
इस दौरान दूल्हे ने कहा कि 'जब मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हो चुका था, फिर अब उसे निरस्त करने का क्या औचित्य है।' बता दें कि योगी सरकार ने प्रदेश में 14 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाने को हरी झंडी दी है, जिनमें महोबा भी शामिल है, लेकिन जिला अस्पताल में 200 शैया की व्यवस्था न होने के कारण अब मामला लटका हुआ है।
अनशन की अगुआई कर रहे 'सत्यमेव जयते' संगठन के अध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि 'दूल्हे के धरने पर बैठने से उनको फायदा मिला है जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने 20 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने का आश्वासन देकर अनशन खत्म करवा दिया है। '
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree