Home Fun Group Of Children Visit Malviya Nagar Station

छोटा बच्चा जान के हमको अब न डराना रे... पुलिसवाले अंकल हैं मेरे दोस्त!

Updated Sat, 22 Jul 2017 04:42 PM IST
विज्ञापन
group of children visit malviya nagar station
विज्ञापन

विस्तार

अगर तुमने बात नहीं मानी तो पुलिस वाले अंकल तुम्हें अपने साथ ले जाएगें। ऐसा कह कर नन्हे-मुन्नों को डराने वाले मम्मी पापा अब कोई और बहाना ढूंढ लें। अब बच्चे पुलिस और पुलिसवाले अंकल से नहीं डरेंगे।

क्योंकि पुलिस वाले सारे अंकल नौनिहालों के मन से अपना डर हटाने की जुगत में लग गए हैं। पुलिस अंकल बच्चों को ये बताने में सफल भी रहे कि वे बच्चों को उठा कर नहीं ले जाते, बल्कि वो प्यारे-प्यारे बच्चों के अंकल हैं। 

दिल्ली के मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। पुलिस स्टेशन में चारों ओर छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने घूमते नजर आए। कल तक ड्रैकुला लगने वाले पुलिस वाले सारे अंकल बच्चों के सामने अपनी छवि सुधारने में जुटे रहे।
अपनी छवि नौनिहालों की नजर में सुधारने के लिए मालवीय नगर थाने के आस पास के कई स्कूलों के बच्चों को थाने बुलाया। थाने में बच्चे आए तो डरते डरते, लेकिन चंद मिनटो में ही उन्होंने थानेदार सतेंदर सांगवान की न केवल की कुर्सी पर कब्जा कर लिया, साथ ही उनकी पुलिस हैट सिर से मांग अपने सिर की शोभा बढाई।

बच्चों की पुलिस को जानने की कहानी शुरू हुई इस बात से जब एक बच्चे ने अपनी टीचर से पूछा कि ये पुलिस क्या होता है? मैडम भी समझ गईं कि आज के बच्चे हैं मानेंगे नहीं, पहुंच गईं बीट कांस्टेबल के पास और बताया कि बच्चे पुलिस को जानना चाहते हैं। बीट कांस्टेबल ने बच्चों की बात थानेदार सतेंदर तक पहुंचाई।

थानेदार साहब ने भी बच्चों को पुलिस स्टेशन आने का निमंत्रण भेज दिया। कल तक जो बच्चे पुलिस वालों से डरते छुपते घूमते नजर आते थे, अब पुलिस स्टेशन में एक कमरे से दूसरे कमरे और एक पुलिस अंकल से दूसरे पुलिस अंकल की कुर्सी पर कब्जा जमाते नजर आए। 

थाने में बच्चों के पहुंचने की जानकारी एडीसीपी चिनमय बिस्वाल ने ट्वीट कर के दी। जब बच्चे थाने से अपने अपने घरों को निकले तो उन्हें सारे पुलिस वाले अंकल ने कुछ तोहफा भी दिया। तो छोटा बच्चा जान कर बच्चों को न डराना रे...
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree