Home Fun Hamid Ansari In Pakistan Jail Being Beaten By Inmates Sushma Swaraj Take Action

मुंबई का इंजीनियर, प्यार में पाकिस्तान पहुंचा लेकिन अब जेल में उसको मार-पीट रहे हैं

Updated Sun, 07 Aug 2016 12:54 PM IST
विज्ञापन
jail
jail
विज्ञापन

विस्तार

इश्क इंसान को क्या ना कराए। इंसान दिवानगी में जो जी में आए कर तो जाता है लेकिन इसके बाद चीज़ें कई बार हाथ से निकल जाती हैं। ऐसा ही कुछ हामिद नेहाल अंसारी के साथ हुआ।

पूरी कहानी

हामिद मुंबई का रहने वाला है। वो इंजीनियर था। लेकिन साल 2012 में उसकी पूरी जिंदगी बदल गई। हामिद 2012 से पाकिस्तान के पेशावर में सेंट्रल जेल में बंद है।
क्यों बंद है? हामिद को फेसबुक पर एक लड़की मिली थी। जो पाकिस्तान का रहने वाली थी। इससे हामिद की बात-चीत होती। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से प्यार भी करने लगे। यहां तक सब ठीक था। लेकिन फिर एक दिन हामिद उससे मिलने चला गया।
hamid ansari
लेकिन यहां हामिद से हो गई गलती। पता नहीं उसके दिमाग में ये ख्याल कहां से आया या फिर उसने ऐसा क्यों किया? हामिद पहले अफ़ग़ानिस्तान गया। फिर वहां से वो एक झूठे पाकिस्तानी आईडी के साथ पाकिस्तान चला गया। जहां इंटेलिजेंस के लोगों ने उसे पकड़ लिया। अब उसके पास सच में आईडी गलत थी या फिर कोई और चक्कर है ये तो हमें नहीं ही पता है। ये तो जो बातें पाकिस्तान के तरफ से सामने आई है।
https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/761943148142526464

अब पिछले कुछ दिन से खबर आ रही है कि हामिद को वहां जेल में जो साथी कैदी हैं वो उसके साथ मार-पीट करते हैं। अब जब खबरें आईं तो सुषमा स्वराज ने इस पर एक्शन लिया है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'हामिद के बारे में खबर जान कर दुःख हुआ, ये बेहद ही अमानवीय है। उसे 2012 से ही पेशावर जेल में बंद किया हुआ है, जहां उसके साथ मार-पीट किया जा रहा है।'

sushma swaraaj1

अपने दूसरे ट्वीट में सुषमा स्वराज ने लिखा है, 'हमने अपने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को हामिद से मिल के वापिस रिपोर्ट करने को कहा है।'

 
हामिद के वकील जो पाकिस्तान में हामिद का केस लड़ रहे हैं। उनहोंने वहां कोर्ट में ये बताया था कि हामिद के साथ जेल में साथी कैदी मार पीट कर रहे हैं। यहां तक कि जो जेल का इंचार्ज है वो भी डेली बेसिस पर हामिद को पीटता रहता है। वो भी बेवजह। और उसे जेल में उस आदमी के साथ रखा गया है जो अपनी सजा-ए-मौत के इंतज़ार में है। उसके ऊपर पहले से ही मर्डर के चार्ज हैं।
hamid ansari mom  
हामिद को जब पकड़ा गया था तब हामिद का केस एक मिलिट्री कोर्ट में चल रहा था। उसके बाद से हामिद का कुछ अता-पता नहीं था। लेकिन आखिरकार जब हामिद की मम्मी ने पाकिस्तान के कोर्ट में उसके खोने के बाद कैदी के बारे में जानकारी के लिए अपील किया। तब जा कर जनवरी में ये पता चला कि 31 साल के हामिद को 3 साल की सजा हुई है।

अब देखते हैं स्वराज जी ने तो अपने लेवल से कोशिश की ही है। सब कुछ कब तक क्लियर होता है! लेकिन जो सवाल हमारे दिमाग में आ रही है वो है ये कि जब 2012 में पकड़ा गया और सजा 3 साल की हुई. तो अभी तक क्यों बंद करके रखा हुआ है? 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree