Home Fun India S First Plane Restaurant

लुधियाना में खुल गया है भारत का पहला प्लेन रेस्टोरेंट

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Fri, 10 Feb 2017 04:58 PM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : stuff.co.nz
विज्ञापन

विस्तार


रेस्टोरेंट में जाकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ खाना सभी को पसंद होता है इसलिए समय मिलते ही लोग घर पर खाना न खाने का बहाना ढूंढने लगते हैं। अगर रेस्टोरेंट किसी ख़ास थीम का हो तो बात ही क्या है। वैसे भी लोग आजकल घूमने की जगह ये देखकर तय करते हैं कि तस्वीरें कहां अच्छी आएंगी। ऐसे में रेस्टोरेंट को एक ख़ास सजावट देने का चलन बढ़ गया है।

लुधियाना के दो भाई ये सोचते हुए कुछ ज़्यादा ही आगे बढ़ गए। इन्होंने एक पुरानी एयर बस को रेस्टोरेंट में बदल दिया। अब लोग विमान में खाना खाने का मज़ा उठा सकेंगे। इस रेस्टोरेंट का नाम है 'हवाई अड्डा'। इसे कबाड़ हो चुके एयर बस 320 से तैयार किया गया है।

इस प्लेन को दिल्ली से 4 बड़े ट्रकों में लाया गया है। इसमें वैसे तो 180 लोग बैठ सकते हैं लेकिन हवादार रखने के लिए इसमें 72 लोगों की जगह बनाई गई है। इसको वापस एक साथ जोड़ने और रेस्तुअर्न्त का ढांचा देने में कई इंजिनियर्स ने मिल कर मेहनत की है। ये सब करने में पूरे 4 महीने लगे। 

परमप्रीत सिंह लूथरा का कहना है कि इसका आइडिया उन्हें महाराजा एक्सप्रेस को देखकर आया। वो ऐसा ही कुछ एक प्लेन के साथ करना चाहते थे। ये अपनी तरह का बिल्कुल अनूठा रेस्टोरेंट है। साथ ही इसमें एक बेकरी, कैफ़े और पार्टी हॉल भी है। लुधियाना वालों के बीच ये एक बड़ा हिट साबित हुआ है।

फ़र्नीचर के अलावा इस प्लेन में सब कुछ वैसे का वैसा ही है। ये शुद्ध शाकाहारी खाना परोसते हैं। तो दोस्तों लुधियाना ज़्यादा दूर नहीं है, टिकेट कटवा लीजिए।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree