Home Fun Indian Women Pilots

ये महिलाएं ज़मीन से नहीं अब आसमान से बातें करना पसंद करती हैं!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Wed, 08 Mar 2017 12:29 PM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


आज महिलाएं हर वो काम कर रही हैं जिनमें पहले केवल पुरुषों को ही सक्षम माना जाता था। चाहे कैब चलाने की बात हो या ट्रक, विज्ञान हो या कला महिलाएं हर क्षेत्र में अपना झंडा गाड़ रही हैं। 

ये तो ऐसे काम हो गए जो ज़मीन पर रहकर किए जाते हैं। अब महिलाएं हवा से बातें करने को भी तैयार हैं। हम बात कर रहे हैं महिला पायलट्स की। अब लड़कियां सिर्फ़ एयर होस्टेस तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि खुद पायलट सीट पर बैठ रही हैं।
 

भावना बिहार के बेगूसराय की रहने वाली हैं।  बचपन से ही भावना पायलट बनना चाहती थीं लेकिन उन्होंने कभी एक फाइटर पायलट बनने का सपना नहीं देखा था। लेकिन उनका ये सपना सच हो गया है। भावना का चयन आईएएफ़ में हो गया था और वो जल्द ही एक फाइटर पायलट होंगी।
 

अवनि चतुर्वेदी भी उन तीन लड़कियों में शामिल हैं जिनका चयन हैदराबाद की एयर फ़ोर्स अकादमी में हो गया है। आम लड़कियों से अलग वो बचपन से ही चॉपर से खेला करती थीं और बचपन में कल्पना चावला की तरह बनना चाहती थीं। अब अवनि भी एक फाइटर पायलट बनेंगी। इनकी मां को इनपर बहुत गर्व है।
 

मोहना सिंह राजस्थान के झुंझनु की रहने वाली हैं और ये अपनी दो बैचमेट्स के साथ एयर फ़ोर्स अकादमी में चयनित हुई थीं। ये भी एक फाइटर पायलट बनेंगी। मोहना ने जिस संस्थान से इंजीनियरिंग की थी उसके चेयरमैन ने उनसे कहा कि तुम एक बेहद सशक्त लड़की हो और हमारे लिए कल्पना चावला की तरह हो।
 

एयर इंडिया की पायलट हैं। इन्होंने हाल ही में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। ये एक ऐसे विमान की कमांडर भी थीं जिसकी सारी क्रू मेंबर्स महिलाएं ही थीं। इस विमान ने 30 हज़ार किलोमीटर की दूरी तय की और तीन मार्च को दिल्ली पहुंची। सुनीता 22 साल से विमान उड़ा रही हैं। सुनीता ये रिकॉर्ड बनाकर काफ़ी खुश हैं और कहती हैं कि ये महिला सशक्तिकरण को दिखाता है।
 

सरला ठकराल भारत की पहली महिला पायलट थीं। इनका जन्म 1914 में हुआ था और जब इन्हें एविएशन पायलट लाइसेंस मिला तो उनकी उम्र केवल 21 साल थी। इन्होंने जिप्सी मोथ सोलो उड़ाया था। उस समय इनकी एक 4 साल की लड़की भी थी।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree