Home Fun Isro Is Going To Launch 104 Satellites At One Go

अगले हफ़्ते 'इसरो' रिकॉर्ड तोड़ सैटेलाईट लॉन्च करने वाला है!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Tue, 07 Feb 2017 12:43 PM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : ISRO
विज्ञापन

विस्तार


इंडिया दिन दोगुनी और रात चौगुनी प्रगति कर रहा है। करे भी क्यों न बहुत से लोग इस काम में लगे हुए हैं। ये बहुत मेहनती भारतीय हैं जो दिन-रात एक करके बस काम में लगे ही रहते हैं। इस बार इसरो ने एक शानदार काम किया है। अगले हफ़्ते ये संस्था स्पेस में रिकॉर्ड तोड़ सैटेलाईट भेजने वाली है।

आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन इस फ़रवरी आकाश में एक साथ 104 सैटेलाईट भेजे जाएंगे!
 



 
इस काम के लिए PSLV C-37 का इस्तेमाल किया जाएगा। इसरो के लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम के डायरेक्टर एस. सोमनाथ ने कहा कि हम सेंचुरी बना रहे हैं। इससे पहले इस स्पेस एजेंसी ने 83 सैटेलाईट एक साथ लॉन्च करने की योजना बनाई थी लेकिन फिर इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया। इनमें से 80 विदेशी थे। 
 

असली बात ये है कि 104 सैटेलाईट में से 88 केवल यूएस के ही होंगे। हर एक सैटेलाईट 5 किलो का होगा और इनको 'डव' या 'फ्लॉक 3पी' कहा जाता है। अब तक किसी भी स्पेस एजेंसी ने एक साथ इतने सारे सैटेलाईट लॉन्च नहीं किये हैं। 

पीएसएलवी में 2 छोटे स्पेस क्राफ्ट भी होंगे। 
 

इसके अलावा इस काम में जर्मनी भी भारत का साथ दे रहा है। इस लॉन्च के साथ भारत का नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा क्योंकि इससे पहले दुनिया की किसी स्पेस एजेंसी ने इतने बड़े पैमाने पर कोई लॉन्च नहीं किया है। सितम्बर 2015 से पीएसएलवी 18 छोटे यूएस अर्थ इमेजिंग सैटेलाईट मिलाकर कुल 79 फॉरेन स्पेसक्राफ्ट भेज चुका है। इससे भारत के राजस्व में बढ़ोतरी होगी और विश्व स्तर पर भारत का नाम रौशन होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree