Home Fun Know About The Strange Hobby Of Dictators

कैसे-कैसे शौक पालते हैं दुनिया के तानाशाह, इन पांच के बारे में ही जान लीजिए

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 16 Mar 2018 01:19 PM IST
विज्ञापन
Know about the strange hobby of dictators
विज्ञापन

विस्तार

उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन अपनी ऊल जलूल हरकतों के अलावा अजीबोगरीब शौक के कारण काफी चर्चाओं में रहता है। लेकिन ये बीमारी अकेले किम जोंग उन की नहीं दुनिया के तमाम तानाशाहों की रही है, उनकी इन्हीं हरकतों के कारण उन्हें तानाशाह कहा गया। आइए आज आपको कुछ ऐसे ही तानाशाहों और उनकी हरकतों से रूबरू कराते हैं।
 
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को फिलहाल दुनिया का सबसे सनकी तानाशाह कहा जाता है। कभी वह जापान को बम से उड़ाने की धमकी देता है तो कभी अमेरिका को मिसाइल से। यही कारण है कि पूरी दुनिया उसकी बेवकूफाना हरकतों के कारण हमेशा चिंता में रहती है। अब अगर उन के शौक की बात करें तो उसके शौक बड़े अजीब अजीब हैं, जैसे उसे अपने लिए अपने देश की बनी कोई भी चीज पसंद नहीं है। न ही वह अपने देश के बने कपड़े पहनता है ना खाना और पीना। कपड़े विदेशी पहनता है तो खाना भी विदेश से मंगाता है। यहां तक की शराब भी विदेशी ही पीता है, एक खबर के अनुसार वह सालभर में 30 मिलियन डॉलर की विदेशी शराब पी जाता है। जबकि जो सिगरेट वो पीता है वो फ्रेंच ब्रांड है और उसका एक पैकेट 40 डॉलर का आता है।  
किम जोंग उन से पहले उत्तर कोरिया के तानाशाह रहे किम इल सुंग की आदतें भी बहुत अजीब थीं। जवान रहने के लिए वो 20 साल के लड़के-लड़कियों का खून चढ़वाया करता था। बताते हैं कि उसने खुद पर एक गाना भी लिखवाया था जिसे वो नॉर्थ कोरिया के स्पेस स्टेशन में बजवाता था ताकि वहां रहने वाले एलियन भी उसकी महानता के किस्से सुन सकें।
लीबिया का शासक मुअम्मर गद्दाफी अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडलीजा राइस को बहुत पसंद करता था। उसने एक इंटरव्यू में यह स्वीकार भी किया था कि वो राइस को बहुत पसंद करता है। एक बार जब राइस लीबिया के दौरे पर थीं तो गद्दाफी ने उनको एक सीडी बनाकर दी थी, जिसमें राइस के विदेश दौरों की तस्वीरें थीं और पीछे एक रोमांटिक गाना चल रहा था। हालांकि गद्दाफी की इन हरकतों पर राइस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
युगांडा के प्रेसिडेंट इदी अमीन दुनिया को भी दुनिया का सबसे सनकी तानाशाह माना जाता है। वह हमेशा पश्चिमी देशों से टक्कर लेता रहता था। इसके पीछे उसकी यह मंशा रहती थी कि वह दुनिया को दिखाना चाहता था कि अफ्रीकी मूल के अश्वेत लोग अब किसी के दास नहीं हैं। इसके लिए वह चार चार सूट बूट श्वेत लोगों को अपने साथ रखता और अधिकतर समय उनके कंधों पर बैठकर आया जाया करता। ईदी अमीन को 'युगांडा का कसाई' भी कहा जाता है।
 
रोमानिया का प्रेसिडेंट निकोलाई चाऊशेस्कू रोमानिया का तानाशाह था। उसे हमेशा ये ही डर सताता रहता था कि एक दिन उसकी हत्या हो जाएगी। उसको लगता था कि उसको ओस्मोसिस से मारा जाएगा जिसमें जहर को कपड़ों की मदद से शरीर में पहुंचा दिया जाता है। यही वजह थी कि चाऊशेस्को हर दिन नया सूट और नए जूते पहनता था। वो एक बार पहने हुए सूट को जला भी देता था ताकि जहर का कोई अंश कहीं न फैल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree