Home Fun Labrador Saved His Owner From Looting

इस लैब्रडॉर ने साबित कर दिया कि कुत्ते इंसान के सबसे वफादार दोस्त होते हैं!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Fri, 17 Mar 2017 11:08 AM IST
विज्ञापन
labrador
labrador - फोटो : indiatimes
विज्ञापन

विस्तार


लोग अक्सर कहते हैं कि इंसान ही इंसान के काम आता है। लेकिन कई बार जानवर भी इंसान के काम आ जाते हैं। ये बात बेंगलुरु में साबित हो गई। एक कुत्ते ने अपने मालिक की तब मदद की जब उनकी जान खतरे में थी। बेंगलुरु में एक व्यक्ति लुटते-लुटते बचा।

बेंगलुरु के महालक्ष्मी इलाके में एक प्रोफेसर रोज़ अपने स्कूटर पर दूध लेने जाते हैं। उनके घर में एक डेढ़ साल का लैब्रडॉर कुत्ता भी है। प्रोफेसर ने बताया कि 8 मार्च को वो जब दूध लेने जा रहे थे तो उनका कुत्ता लियो उनसे बाहर जाने की ज़िद करने लगा और वो उसको मना नहीं कर पाए। यही बात उनके लिए वरदान साबित हो गई।
 

लियो उनके स्कूटर के पीछे-पीछे आने लगा। घर लौटते समय उसका स्कूटर तीन लोगों ने रोक लिया। उन सबके पास हथियार थे। उनमें से एक ने प्रोफेसर से चाकू की नोंक पर उनकी सोने की चेन और दूसरे सामान मांगे। तभी उनका कुत्ता लियो वहां आ गया और अपने मालिक को बचाने के लिए उनसे भिड़ गया। 

जब लियो उन लुटेरों से लोहा ले रहा था तभी प्रोफेसर मौका पाकर वहां से भागे और उन्होंने एक व्यक्ति से फ़ोन लेकर अपने घरवालों को खबर की। खबर मिलते ही उनकी पत्नी और बेटा गाड़ी में पहुंच गए। प्रोफेसर ने बताया कि लियो उन लुटेरों से साथ अकेला है लेकिन जब सभी लोग वहां पहुंचे वो लुटेरे वहां से भाग चुके थे।

एक बेज़ुबान जानवर ने  मालिक की बिल्कुल सही समय पर मदद की और लगभग 5 लाख का नुक्सान होने से बचा लिया। इसके अलावा वो लुटेरे प्रोफेसर को नुक्सान भी पहुंचा सकते थे। कुलमिलाकर एक कुत्ते ने अपनी वफ़ादारी को एक बार फिर साबित कर दिया।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree