Home Fun Man Who Uses His Child S Toy Car As Wheel Chair

व्हीलचेयर के लिए पैसे नहीं हैं तो बच्चे की साइकिल पर जाता है अस्पताल

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sun, 19 Mar 2017 02:04 PM IST
विज्ञापन
wheelchair
wheelchair - फोटो : indiatimes
विज्ञापन

विस्तार


भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बहुत खराब है और इसमें कोई दोराय नहीं है। लेकिन कई बार इससे संबंधित कुछ ऐसी बात सामने आ जाती है जो मानवता को शर्मसार कर देती है। आपको याद होगा जब कुछ दिनों पहले एक महिला को थाली न होने की वजह से ज़मीन पर ही खाना परोस दिया गया था। वहीं एक महिला अस्पताल के दूसरे माले तक अपने पति को घसीट कर ले जाने को मजबूर थी क्योंकि व्हीलचेयर की कमी थी।

व्हीलचेयर से संबंधित एक और खबर सामने आई है। हैदराबाद में एक व्यक्ति अपने छोटे बच्चे की तिपहिया साइकिल पर बैठ कर अस्पताल जाने को मजबूर है।
 

दसवा राजू का हैदराबाद के गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके दोनों पैर काम नहीं करते जिस वजह से उनको व्हील चेयर की आवश्यकता है। लेकिन वो अस्पताल में चलने के लिए अपने बच्चे के खिलौने का इस्तेमाल करते हैं। राजू पेशे से एक पेंटर हैं और काम करते समय वो ट्रांसफार्मर से नीचे गिर पड़े थे जिस वजह से उन्हें गंभीर चोटें आईं।

उनका इलाज गांधी अस्पताल में चल रहा था। उन्हें एक व्हीलचेयर दी गई थी जो उनसे कहीं खो गई। इसके बदले में उनसे 6000 रुपए हर्ज़ाने के रूप में लिए गए और जब तक उन्होंने ये पैसे दे नहीं दिए उनके मोबाइल फ़ोन को अस्पताल द्वारा जब्त कर लिया गया।
 

इस अस्पताल में व्हीलचेयर बॉयज को 100 रुपए देने पड़ते हैं। राजू गरीब हैं और उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वो रोज़-रोज़ ये पैसे दे सकें। यही वजह है कि उन्हें अपने बच्चे की खिलौने वाली साइकिल का इस्तेमाल करना पड़ता है। राजू कहते हैं कि वो लगातार 5 महीने तक अस्पताल में भर्ती रहे, लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।

वो कहते हैं कि मुझ जैसे गरीब आदमी के लिए इलाज करवा पाना बहुत मुश्किल है। कम से कम गरीब लोगों से इलाज के कम दाम वसूल किए जाने चाहिए। इस खबर के सामने आने के बाद गांधी अस्पताल और तेलंगाना सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree