Home Fun Mc Donalds To Introduce New Masala Dosa Burgers

लो अब मसाला डोसा बर्गर खाने के लिए तैयार हो जाओ

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Wed, 11 Jan 2017 06:10 PM IST
विज्ञापन
मसाला डोसा बर्गर
मसाला डोसा बर्गर - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


ख़ुद को जंक फ़ूड की लिस्ट से बाहर करने के लिए मेकडॉनल्ड ने एक नई तरकीब ढूंढ निकाली है। अब वो हमें पौष्टिक खाना खिलाने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने अपने ब्रेकफास्ट मेनू में छोटा सा एक बदलाव किया है। उन्होंने बकाएदा एक नए तरह का बर्गर ही लॉन्च करने के बारे में सोचा है और इसका ऐलान भी हो चुका है।


तो दोस्तों अब आपके लिए ख़ास मसाला डोसा बर्गर आने वाला है 


अब आप ही सोचिए, कहां एक बर्गर और कहां मसाला डोसा! दोनों का आपस में क्या कॉम्बिनेशन है। हमें तो लगता है कि ये बर्गर को हेल्दी बनाने के चक्कर में मसाला डोसा की इमेज भी बिगाड़ कर रख देंगे। अभी तो मम्मी पापा बर्गर खाने पर ही डांट लगाते हैं कुछ समय बाद मसाला डोसा खाने पर भी पीटेंगे।

इसके साथ ही मेनू में और कई नई चीज़ें भी एड की जाएंगी। अगर आप कभी सुबह 11 बजे से पहले मेक डॉनल्ड गए होंगे तो आपको पता होगा कि इनका ब्रेकफास्ट मेनू बिल्कुल अलग होता है जिसमें एक अलग तरह का हरा बर्गर होता है और पैन केक जैसा भी कुछ मिलता है। साथ ही वो एक तला हुआ आलू भी आपको देते हैं। 
 

तो इस बार मेक डॉनल्ड ने और भारतीय और पौष्टिक होने की ठान ली है। इसके अलावा वो कुछ और चीज़ें भी देंगे जैसे पालक और कॉर्न, हैश ब्राउन ब्रिओश, प्लेन और मसाला स्क्रेम्ब्ल्ड एग, वॉफल और हॉटकेक्स। 

मेकडॉनल्ड अब उन रेस्टोरेंट से मार्केट में लड़ाई करना चाहता है जहां लोग आमतौर पर नाश्ता करने जाते हैं। सीढ़ी सी बात है कि वो आपके बगल वाले उडुपी रेस्टोरेंट से आपका ध्यान हटाकर अपनी तरफ़ खींचना चाहता है।

लेकिन इस बीच एक बात ध्यान रखने वाली है कि कहीं इस चक्कर में ये कुछ ऐसा न बना डालें कि लोग बर्गर और डोसा दोनों खाना छोड़ दें।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree