Home Fun Mumbai Organisation Has Prepared Bike Ambulance To Prevent Casualties From Traffic

भयंकर जाम से निकलने वाली एंबुलेंस, अब जाम नहीं लेगा जान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 02 May 2018 05:01 PM IST
विज्ञापन
Bike Ambulance
Bike Ambulance
विज्ञापन

विस्तार

जाम अगर किसी जान का सबब बन जाए तो इस पर गंभीरता से विचार किया जाना जरूरी है। कई बार हम अखबारों में पढ़ते हैं, टीवी पर देखते भी हैं कि कई घंटों तक जाम में फंसी एंबुलेंस में मरीज की जान चली गई। इस पर विचार करने के लिए एक सिस्टम बनाया गया है लेकिन न तो विचार हुआ और न ही आजतक कोई नया आइडिया सामने आया। जाम में जान जाने की घटनाओं पर एक्शन लेते हुए मुंबई के एक संगठन ने पहल की है जोकि वाकई काबिले तारीफ है। 

इस संगठन ने एक खास तरह की बाइक एंबुलेंस सर्विस शुरू की है। मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए यह सर्विस 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए मौजूद रहेगी। मुंबई के लोढ़ा फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने इस एंबुलेंस सेवा को 1 मई को जनता को समर्पित किया। 

लोढ़ा फाउंडेशन के संस्थापक मंगल प्रभात लोढ़ा एक पार्टी से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि जाम की समस्या को देखते हुए इस एंबुलेंस को तैयार कराया गया है। यह लोगों की सेवा में तैयार मिलेगी, इसके लिए लोगों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। 

इस बाइक एंबुलेंस में कार एंबुलेंस की तरह सभी सुविधाएं मौजूद हैं, मेडिकल किट के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और स्ट्रेचर की सुविधा भी दी गई है। इमरजेंसी स्थिति में डॉक्टर को भी बाइक पर बिठाया जा सकता है। इससे पहले पश्चिम बंगाल के करीमुल हक ने भी इसी तरह अपनी बाइक को एंबुलेंस में बदल लिया था। उन्होंने अपनी बाइक से कई जिंदगियों को बचाया है। सरकार ने उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा था।  हालांकि यह प्रयास यदि सरकार की तरफ से होते तो शायद ज्यादा लोगों तक इसका फायदा पहुंच पाता। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree