Home Fun Munaf Who Quit The Google Job And Sell Samosa In His Bohri Kitchen

गूगल की नौकरी छोड़ तल रहे हैं समोसे, कमाई सुनकर अपनी डिग्रियां फाड़ रहे लोग !

Updated Sun, 16 Jul 2017 01:16 PM IST
विज्ञापन
Samosa
Samosa
विज्ञापन

विस्तार

अगर आपके अंदर टैलेंट है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता (ढिंचैक पूजा इस कहावत में अपवाद हैं) नौकरी और मौके अपने आप रास्ता देते हैं और सफलता का सफरनामा मेहनत की कलम से लिखता चला जाता है। ऐसी ही कुछ कहानी मुनाफ की है, अगर आपको बताएं कि एक साहब गूगल की अच्छी खासी नौकरी छोड़कर समोसे तलने का काम कर रहे हैं तो इसे आप क्या कहेंगे? 

अगर आप इसमे कोई दार्शनिक एंगल ढूंढ रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुनाफ ने ये फैसला किसी दबाव में नहीं बल्कि अपनी इच्छा से लिया है। मुनाफ कापड़िया ने गूगल की नौकरी छोड़कर समोसे बेचने का फैसला किया और अब उनकी सालाना कमाई, उन बहुत सारे लोगों से बहुत ज्यादा है जो बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेकर इतना नहीं कमा पाते हैं। 

समोसा चटनी बेचने के मुनाफ ने कदम ने लोगों की सोच को बदलने का काम किया है। दरअसल मुनाफ के समोसे किसी ठेले या साइकिल पर टोकरी पर रखकर नहीं बेचे जाते हैं। इनके समोसे फाइव स्टार होटलों में बड़े सलीके से पेश किए जाते हैं। इनके हाथ के समोसे खाकर उंगलियां चाटने वालों में बॉलीवुड के कई दिग्गजों के नाम भी शामिल है। 

मुनाफ, द बोहरी किचन के नाम से एक रेस्त्रा चलाते हैं। एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुनाफ ने विदेश में नौकरी शुरू की, यहीं उनको रेस्त्रा का आइडिया आया। वो बताते हैं कि अपनी मां के हुनर को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया। मुनाफ का मटन समोसा वर्ल्ड फेमस हो चुका है, सिर्फ मटन समोसा ही नहीं बल्कि उनके किचन के कबाब और नरगिस कोफ्ते भी काफी पसंद किए जाते हैं। दो साल पहले शुरु किए इस इनोवेटिव आइडिया की वजह से मुनाफ साल का पचास लाख से ज्यादा कमाते हैं। मुनाफ सिर्फ पैसा ही नहीं कमा रहे बल्कि नाम भी कमा रहे हैं। अब उनकी तरक्की देखकर वो लोग अपनी डिग्रियां फाड़ रहे हैं जो सिर्फ डिग्रियों के भरोसे मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे थे! 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree