ISRO के चंद्रयान-2 मिशन के लैंडर विक्रम से लगातार संपर्क स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि विशेषज्ञों ने कहा है कि समय निकलता जा रहा है और संपर्क बहाल होने की संभावना कम होती जा रही है। हालांकि लोग सोशल मीडिया पर एक दूसरे की उम्मीदें जगा रहे हैं कि लैंडर कभी न कभी संपर्क करेगा।
इसी कड़ी में नागपुर सिटी पुलिस ने एक बेहद ही दिलचस्प ट्वीट किया जो कि देखते ही देखते वायरल हो गया। नागपुर सिटी पुलिस ने एक बेहद ही दिलचस्प ट्वीट में कहा, 'प्रिय विक्रम, कृपया प्रतिक्रिया दो, सिग्नल तोड़ने के लिए हम तुम्हारा चालान नहीं काटेंगे।' ट्विटर यूजर्स ने भी नागपुर पुलिस के इस ट्वीट पर खूब मजे लिए और देखते ही देखते यह वायरल हो गया। अधिकांश यूजर्स ने नागपुर पुलिस के इस ट्वीट की तारीफ की।
बता दें कि 1 सितंबर को संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए भारी जुर्माने का प्रावधान है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, नागपुर सही कहा आपने पुलिस, 133 करोड़ भारतीयों की उम्मीदें विक्रम से जुड़ी हुई हैं।
नागपुर पुलिस आपका ट्वीट बेहतरीन है। वहीं, एक दूसरे यूजर में चुटकी लेते हुए कहा कि नागपुर पुलिस चिंता मत करिए विक्रम ने पहले से ही चालान का भुगतान करने के लिए लोन का आवेदन कर दिया है। एक ट्विटर यूजर ने नागपुर पुलिस की तारीफ करते हुए कहा, 'ग्रेट सेंस ऑफ ह्यूमर।
आगे पढ़ें
नागपुर पुलिस ने 'लैंडर विक्रम' को लेकर दिया बयान, सिग्नल तोड़ने के लिए नहीं काटेंगे तुम्हारा चालान