Home Fun Obese Couple Who Lost A Combined 146 Kg In Order To Become Parents

प्रेरणादायक है इस जोड़े की कहानी, बच्चे की चाहत में ऐसे घटाया 146 किलो वजन

Updated Mon, 29 May 2017 09:06 PM IST
विज्ञापन
Obese couple who lost a combined 146 KG in order to become parents
- फोटो : dailymail
विज्ञापन

विस्तार

कैलिफोर्निया की 24 साल की कैली हैवेल मां बनना चाहती थीं। लेकिन उनका भारी-भरकम शरीर इसमें आड़े आ रहा था। 165 किलो की होने के कारण कैली, पॉलीसाइस्टिक ओवरी सिंड्रोम की चपेट में आ गई थीं। इस अवस्था में गर्भधारण की संभावनाएं बढ़ते वजन के कारण कम होने लगती हैं। उपचार के दौरान ही डॉक्टरों ने चेतावनी दी थी कि इस अवस्था में उनका मां बनना संभव नहीं है। गर्भ ठहर भी गया तो गर्भपात होने का खतरा है। लेकिन केली को हर हाल में मां बनना था।

कैली ने वजन कम करने का फैसला लिया। सप्ताह में पांच दिन एक्सरसाइज और सख्त डाइट के चलते उन्होंने अपना वजन 86 किलो तक घटाया और 80 किलो की हो गईं। हालांकि यह चुनौती का अंत नहीं था। कैली के पति 28 वर्षीय जस्टिन भी 158 किलो के थे। पत्नी को बच्चे के लिए कोशिश करता देख उन्होंने भी तय किया कि हर हाल में वजन नियंत्रित करके रहेंगे।
 

जस्टिन की एक्सरसाइज भी शुरू हो गई। कुछ महीनों में वजन 59 किलो तक कम हुआ। इस तरह दंपति ने कुल मिलाकर 146 किलो वजन घटाया। इसके बाद उन्होंने बच्चे के लिए कोशिश की। दंपति की गोद हरी हो चुकी है। उनकी बच्ची मैकीना चार महीने की हो चुकी है। लेकिन दंपति ने अपने वजन को नियंत्रित किया हुआ है।
 
पेशे से मेडिकल असिस्टेंट कैली ने कहा, ‘वजन मेरा सबसे बड़ा डर था। हमेशा यही सोचती थी कि ऐसी ही मोटी रही तो कभी मां बन पाउंगी या नहीं। उस पर मोटापे की वजह से हुई बीमारी ने टेंशन बढ़ा दी थी।’ 

कैली के मुताबिक, ‘उनकी मां और नानी भी एक ही बच्चे को जन्म दे पाई थीं।’ कैली के खानपान में जितनी भी बुरी आदतें थीं। मसलन, कैंडी, चॉकलेट, कॉफी, कोल्डड्रिंक वह सब खत्म हो चुकी हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया में परिवार खुशहाल जीवन बिता रहा है।  
 
कैली ने बताया, ‘अपनी बेटी को रोज निहारती हूं और स्कूल के दिनों में खो जाती हूं। तब भी मोटी थी। लेकिन बेटी को नियंत्रित खानपान से बड़ा करूंगी। उसकी आदतों पर नजर रखूंगी।’ कैली हमेशा यह ध्यान रखती हैं कि जो उन्होंने झेला वह उनकी बेटी को न झेलना पड़े। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree