Home Fun Osamas Son Hamza Threatens America In His New Audio

हमज़ा बिन लादेन, कौन है ये? और क्या है इसके नए ऑडियो में?

Updated Sun, 10 Jul 2016 06:07 PM IST
विज्ञापन
osama al hamza
osama al hamza
विज्ञापन

विस्तार

अमेरिका के पास एक देश है। मेरीलैंड नाम है। वही एक इंटेलिजेंस कम्पनी है। SITE नाम से। कम्पनी का काम ही है, इंटरनेट पर जो उल-जलूल लोग उल्टे-सीधे काम करते हैं, उस पर नज़र रखती है।

उसी ने बताया है, इंटरनेट पर एक नया ऑडियो आया है। जिसमें ओसामा बिन लादेन का बेटा कुछ बक रहा है। SITE के मुताबिक़ ओसामा का बेटा उस ऑडियो में अमेरिका से अपने बाप के मौत का बदला लेने की बात कह रहा है। ओसामा के बेटे का नाम 'हमज़ा बिन लादेन' है। osama al zaahiri hamza

इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक़ ये ऑडियो 21 मिनट का है। उसमें वो दुनिया भर के आतंकियों के अमेरिका के विरुद्ध लड़ाई को आगे ले जाने की बात कर रहा है।

खबर के मुताबिक़ उस ऑडियो में उसने कहा है, "हम तुम्हारे ऊपर हमले करते रहेंगे। फिलिस्तीन, अफ़गानिस्तान, सीरिया, इराक, यमन, सोमालिया और बाकी दूसरे इस्लामिक देशों पर अमेरिका जो हमले कर रही है। या उनको परेशान कर रही है। उस सब का बदला लिया जाएगा।"

घुमा फिरा कर उसने दूसरे आतंकी समूह जैसे ISIS की भी तारीफ की। उसने कहा कि, "जो दूसरे इस्लामिक देश शेख ओसामा के बदले के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, अल्लाह उन्हें रहमत दें।" यह ओसामा की मौत का बदला नहीं बल्कि ये बदला उनसे है जो इस्लाम की भलाई नहीं चाहते हैं।

अब जब हमज़ा का नया ऑडियो सामने आया है। इससे अलकायदा को नया चेहरा मिला है। इससे पहले अलकायदा को देखने का काम अलज़वाहिरी कर रहा था।

Osama bin Laden al zawaahiri

ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में मारा गया था। एबोटाबाद के उसके घर में। 2011 में। वहां के कुछ डोक्युमेंट भी मिले थे। जिसे बाद में यूएस ने जारी भी किया था। उसमें भी अलकायदा के लोगों द्वारा हमज़ा के साथ मिल कर अलकायदा को फिर से जोड़ने की तैयारी की बात की गई थी।

उस वक़्त हमज़ा इरान में था। जहां उसको हाउस अरेस्ट किया गया था।

हमजा अभी कोई 25 साल का बताया जाता है। अमेरिका के 9/11 हमले से पहले हमजा ओसामा के साथ ही रहता था। अफगानिस्तान में। लेकिन बाद में जब अमेरिकी फ़ौज आई। और वहां से सबको खदेड़ना शुरु किया तब ये वापिस पाकिस्तान में आ गए थे।

osama al zawaaaa

अईमान-अल-जवाहिरी, ओसामा के बाद जो अलकायदा को देख रहा था। उसने पिछेल साल ही एक ऑडियो मेसेज में हमज़ा का जिक्र किया था। जिसमें उसने हमज़ा को समूह का नया नेता बताया था। मतलब अलकायदा को अब हमज़ा देखेगा। अब जब अलकायदा के सभी लीडर उम्रदराज हो चुके हैं। तब हमज़ा में उन्हें उम्मीद दिख रही है।

हमज़ा एक ऐसा आदमी है जो अलकायदा के मुखिया ओसामा बिन लादेन से सीधे जुड़ा हुआ था। मतलब वो उसी परिवार का हिस्सा है। इसके सदस्यों को इससे उम्मीद है ये कुछ करेगा।

इस ऑडियो के जवाब में अभी तक अमेरिका की तरफ से कोई जवाब या कमेंट नहीं आया है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree