Home Fun Paakistani Prime Minister Nawaaz Shareef Says Kashmir Will Be Pakistan

"हम उस दिन का इंतज़ार कर रहे हैं जब कश्मीर पाकिस्तान बनेगा": नवाज़ शरीफ

Updated Sat, 23 Jul 2016 05:59 PM IST
विज्ञापन
nawaaz sharif 1
nawaaz sharif 1
विज्ञापन

विस्तार

पाकिस्तान चाहता क्या है, ये मुझे लगता है पूरी दुनिया की समझ से परे है। हमारे यहां एक कहावत है, आपके यहां भी होगा कहते हैं, "जब इंसान के खुद का घर नहीं संभल रहा हो तब दूसरों के घर पर आंख नहीं डालते नहीं तो अपना बर्बाद होना तय होता है।"
अब कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के मौत के बाद से ही कश्मीर में कर्फ्यू और जो भी सब कुछ हो रहा है, वो आपको पता ही है। इसके बाद पाकिस्तान में जो सूरमा भोपाली लोग हैं, माईक पकड़ के बौखना शुरू कर दिए। वो चाहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हों चाहे वहां के अच्छे आतंकवादी हाफीज़ सईद हों। वहां तो दो तरह के आतंकवादी भी होते हैं न। एक अच्छे और एक खराब। ये मैं नहीं ये पाकिस्तान का ही दिया स्टेटमेंट है। पिछले साल जब वहां के एक स्कूल में आतंकवादी हमला हुआ था तब इन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एक जूट होने की बात की थी। लेकिन कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं हुई है।
Nawaz Sharif

अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ लंदन से अपने हार्ट का ऑपरेशन करा के लौटे हैं। 19 जुलाई को पाकिस्तान ने ब्लैक डे घोषित किया और अपना ही मुंह काला किया। अब शुक्रवार 22 जुलाई को नवाज़ शरीफ जी ने मंच से सीधे एलान किया कि "मैं तो उस दिन का इंतज़ार कर रहा हूं जब कश्मीर पाकिस्तान बनेगा, कश्मीर आज़ाद होगा।"

अब हम तो यहां बैठे लिखने में लगे हुए थे नहीं तो मन किया एक खत लिख दें उनके नाम का। कि हार्ट का ऑपरेशन करवा के आए हो। आराम करो। ज़िन्दगी लम्बी होगी, क्या फायदा माईक पर अनाप-सनाप बकने का। शांति से रहो, जियो और जीने दो। और रही बात कश्मीर की तो वो तो महाराजा हरी सिंह हिन्दुस्तान के नाम कर गए हैं। सो वो तो हिंदुस्तान का था है और रहेगा। कश्मीर में शान्ति से आना है, घूमना है, कश्मीर की तरक्की देखनी है तो आओ देखो।

लेकिन नज़र ना लगाना, हमारे यहां के लौंडों को गोटियां खेलने का शौक बहुत ज्यादा है! 

अब ज्यादा बात नहीं ये रहा विडियो देख लें..

https://youtu.be/XFLw0Yzn-PY

वैसे मेरा मानना है कि कश्मीर की भलाई चाहने वाले कश्मीर में अमन और शान्ति की अपील करते तो बेहतर होता। और कश्मीर से पहले आतंकवाद की समस्या सुलझाएं।


ये भी पढ़िए..

 

आतंकी की मौत के बाद, कश्मीर में लाउडस्पीकर पर एंटी-इंडिया नारेबाज़ी!

क्या हो रहा था कश्मीर में

   
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree