हमारा पड़ोसी पाकिस्तान ना चाहते हुए भी अपनी हंसी उड़वा ही लेता है। जब यहां के मंत्री चुपचाप बैठे होते हैं तो यहां की जनता ही कुछ ऐसा काम कर देती है कि आप अपना पेट पकड़ने पर मजबूर हो जाएंगे। इस बार एक ऑफर की वजह पाकिस्तान हंसी का पात्र बना है। ये ऑफर जुड़ा है शादी से और हां खबर पढ़ने से पहले दिल जरूर थाम लीजिएगा हंसी के डोस से कहीं आपकी हार्टबीट बढ़ ना जाए।
पाकिस्तान के बहावलपुर में एक शादी हॉल पुरुषों के लिए एक अनोखा ऑफर लेकर आया है, ये ऑफर उन्हीं पुरुषों के लिए हैं, जो दूसरी, तीसरी या फिर चौथी शादी करने के इच्छुक हैं। इस शादी हॉल ने दूसरी शादी पर 50 प्रतिशत, तीसरी शादी पर 75 प्रतिशत और चौथी शादी का वलीमा मुफ्त करने की पेशकश की है। लेकिन ये ऑफर ऐसे ही नहीं मिलेगा, इसके लिए पाकिस्तानी आवाम को एक शर्त पूूरी करनी होगी।
शादी हॉल के मालिक का कहना है कि पहली शादी में डिस्काउंट दिया जा सकता है तो दूसरी या उससे अधिक शादी पर क्यों नहीं दिया जा सकता है। ऑफर पाने के लिए शर्त ये है कि दूसरी या उससे अधिक शादी की बुकिंग पहली पत्नी खुद कराए। अगर पहली पत्नी हॉल बुक नहीं कराती है तो ये ऑफर नहीं मिलेंगे। पाकिस्तान में ये खबर तेजी से फैल गई है। शादी हॉल के पास खूब बुकिंग आ रही है।
इसके संंबंध में वीडियो न्यूज रिपोर्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''बहावलपुर में शादियों पर स्पेशल ऑफर: दूसरी शादी पर 50 प्रतिशत, तीसरी शादी पर 75 प्रतिशत डिस्काउंट और चौथी शादी पर वलीमा फ्री। ओपन चैलेंज।''
आगे पढ़ें
हमारा पड़ोसी पाकिस्तान ना चाहते हुए भी अपनी हंसी उड़वा ही लेता है। जब यहां के मंत्री चुपचाप बैठे होते हैं तो यहां की जनता ही कुछ ऐसा काम कर देती है कि आप अपना पेट पकड़ने पर मजबूर हो जाएंगे।