Home Fun Pakistani People Unhappy Over Indian Tv And Film Bans

"भारतीय चैनलों पर बैन के बाद से सदमे में है मेरी बीवी"

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Mon, 24 Oct 2016 07:12 PM IST
विज्ञापन
पाकिस्तान
पाकिस्तान - फोटो : source
विज्ञापन

विस्तार

उड़ी आर्मी बेस पर आतंकी हमला हुआ। हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक हुआ। पाकिस्तान की नाक सूख गई। इसके बाद शुरू हुआ दोनों जगह बवाल। इंडिया में पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन। और पाकिस्तान में इंडिया के टीवी सिरियल्स पर बैन। फिल्मों पर बैन। बहुत बढ़िया। यहां तक कोई दिक्कत नहीं। नहीं देखना है मत देखो। ऐसे भी अकेले इंडिया में देखने वालों की कमी नहीं है। इंडिया में जिन पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा वो चुप-चाप उठ के अपने घर चल दिए। जाओ भैया अपने घर में काम ढूंढो या फिर नहीं तो अपने सरकार से कहो... 

'नमक स्वादानुसार और अकड़ औकातनुसार!' 


हां, हम ये भी मानते हैं कि पाकिस्तान का सेंधा नामक खा कर ही हमारे यहां नवरात्रे मनाए जाते हैं।

लेकिन इंडिया के टीवी सीरियल्स का जवाब नहीं। एकता कपूर का प्रोग्राम देख के लोगों को पाकिस्तान में चस्का लग गया। सीरियल का। फिल्म का क्या है, फिल्म तो  कहीं न कहीं से पायरेटेड सीडी ले के लोग देख ही लेंगे। वैसे तो देखने वाले ऑनलाइन टीवी सीरियल भी देख लेंगे। लेकिन कितने लोगों के पास इंटरनेट की पहुंच है? वो भी पाकिस्तान में और वो भी औरतों के पास। उसमें भी कहीं गांव की हों तो क्या ही कहें। 

जब से पाकिस्तान में बैन लगा है। वहां की औरतें खास कर बहुत ही परेशान हो गई हैं। उसमें भी जो गांव की औरतें हैं उनका तो बुरा हाल है। एंटरटेनमेंट का पूरा खजाना था इंडिया के टीवी प्रोग्राम। अब उनके पास देखने के लिए कुछ होता नहीं है तो वो परेशान रहते हैं।

जर्मनी की एक न्यूज़पोर्टल डीडब्ल्यू ने एक खबर छापी है। उसमें उन्होंने लिखा है। कराची में आर्ट गैलेरी चलाने वाले सलीम अहमद कहते हैं, "जब से इंडिया के टीवी प्रोग्राम्स पर बैन लगी है मेरी बीवी सदमें में है।" 

एक और  30 साल की रूबिना जान मोहम्मद कहती हैं, "इंडियन ड्रामे देखने के अलावा हमारे पास मन बहलाने का और क्या तरीका है, बताइए? हम अपने घरों से बाहर नहीं जा सकते। हमारे परिवारों के मर्दों को काम के अलावा किसी और वजह से हमारा बाहर जाना भी पसंद नहीं है।"

Firkee कहिस: हे पाकिस्तान! सुधर जाओ। अरे आप तो गलत समझ गए। हमने ये नहीं कहा कि इंडिया के प्रोग्राम चला दो। नहीं बिलकुल नहीं। ऐसे भी तुम्हारे मंद बुद्धी के समझ से ऊपर की बात है। आप ना अपने औरतों को अपने बाप की जागीर समझना बंद करें। और उन्हें भी घरों से बाहर दुनिया देखने का मौक़ा दें। एक कंदील तुम्हारे मुंह पर तमाचा मार के आगे निकली थी लेकिन तुमने उसकी जान ही ले ली। बाकी होशियार तो आप हैं ही। सलाम आलेकुम!


Firkee.in असली मजा यहां है मेरे दोस्त, कहां उत्तर प्रदेश में दिमाग खर्च कर रहे हो,

उनके घर का मामला है! 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree