Home Fun People Are Getting Looted On Bengaluru Streets

बेंगलुरु में शेयरिंग कैब के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं अपराधी

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Wed, 15 Mar 2017 12:32 PM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


बेंगलुरु में सालों पुराना अपराध एक बार फिर अपने पांव फैला रहा है। देर रात काम से लौटते लोग अब सड़कों पर सुरक्षित नहीं है। लोगों को बेवकूफ़ बनाकर लुटेरे उन्हें अच्छी चपत लगा रहे हैं। लोग भी इसलिए बेवकूफ़ बन रहे हैं क्योंकि उनको घर पहुंचने की जल्दी होती है।

असल में बेंगलुरु के लुटेरे लोगों को कैब ड्राईवर बनकर ठग रहे हैं।
 

इन लुटेरों के निशाने पर देर रात काम से लौटते हुए लोग होते हैं। इन लोगों को घर पहुंचने की जल्दी होती है। ये लुटेरे कैब ड्राईवर बनकर लोगों से शेयरिंग कैब का विकल्प चुनने के लिए कहते हैं। कम पैसों में जल्दी घर पहुंचने के लालच में ये लोग कैब में बैठ जाते हैं।

होता ये है कि कैब में जो लोग पहले से बैठे होते हैं वो और कोई नहीं बल्कि चोर ही होते हैं और बाद में लोगों से उनके कीमती सामान छें लेते हैं। कई बार वो पैसेंजर को शारीरिक नुक्सान भी पहुंचते हैं।
 

ये अपराध पुराना है और एक बार फिर अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रहा है। 2010-2013 के बीच बेंगलुरु में लगभग रोज़ ही इस संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज की जाती थी। 2013 के बाद ऐसी घटनाएं कम हो गईं थी क्योंकि पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी थी।

जब से टैक्सी को ट्रैक करने का सिस्टम शुरू हुआ है उसके बाद से ये लुटेरे ऐसी टैक्सी का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें ऐसा कोई सिस्टम न हो। जो लोग इन चोरों के जाल में फंस जाते हैं उनको अपने सभी चीज़ों से हाथ धोना पड़ता है। इनके टारगेट ज़्यादातर टेकी और बीपीओ में काम करने वाले लोग होते हैं।
 

एक सीनियर अफ़सर ने बताया कि जब लोग ऐसी घटनाओं की एफ़आईआर दर्ज करवाने आते हैं तो वो पूरी बात नहीं बताते हैं। वो इस बात को छिपा ले जाते हैं कि लुटेरों ने उन्हें कम दाम में घर पहुंचाने का लालच दिया था। वो ये कहते हैं कि उन्हें राह चलते लूटा गया। पुलिस का कहना है कि देर रात पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी होने की वजह से लोग इस जाल में फंस जाते हैं। 

पुलिस कहती है कि हर गाड़ी को चेक किया जाना नामुमकिन है फिर भी हम अपनी पूरी कोशिश करते हैं। हम राह चलते किसी भी गाड़ी की तरफ़ उंगली नहीं उठा सकते। ऐसा देखा गया है कि पुलिस पीले रंग की प्लेट वाली गाड़ियों को नहीं रोकती जिसका मतलब है टैक्सी। पुलिस का यही कहना है कि सुरक्षित रहने के लिए लोगों को ऐप से ही टैक्सी बुक करनी चाहिए।

लालच के चक्कर में खुद को लूट का शिकार मत होने दीजिएगा।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree