Home Fun People Kept Helmet Bottle And Shoes On Line To Get Liquor

मय के तलबगारों का अनोखा जुगाड़, शराब लेने के लिए बोतल, हेलमेट, जूतों को लाइन में लगाया

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Sat, 09 May 2020 11:08 AM IST
विज्ञापन
लाइन में लगा हेलमेट
लाइन में लगा हेलमेट - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

लॉकडाउन के तीसरे संस्करण में शराब की दुकानों को खोल दिया गया है। जैसे ही इन दुकानों के शटर उठे वैसे ही  मय के तलबगार भीड़ लगाकर अपनी जगह पर पहुंच गए। कुछ लोगों ने तमीज के साथ शराब खरीदी तो कुछ लोग तो शायद भूल ही गए कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना है। खैर इन लोगों पर पुलिस के डंडे भी मेहरबान रहे इसलिए ऐसी स्थिति से बचने के लिए अब इन्होंने नया तरीका निकाला है। 
लॉकडाउन में मिली रियायत की वजह से कई जगहों पर उमड़ी भीड़ के कारण तो पहले दिन ही शराब की दुकानों को बंद करना पड़ा था। अब हाल ये है कि लोग लाइन तो लगा रहे हैं लेकिन खुद खड़े होने की बजाय अपने सामानों को वहां रख दे रहे हैं।
दिल्ली के कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें साफ दिख रहा है कि लोग शराब पाने के लिए कैसे-कैसे जुगाड़ कर रहे हैं। वसंत विहार और कृष्णा नगर इलाके में लोग अपने स्थान पर लाइन में हेलमेट, बोतल और जूते रख रहे हैं और खुद या तो कहीं आसपास खड़े दिख रहे हैं या गायब दिख रहे हैं। 
इन सबके बीच दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री के लिए ई-टोकन सिस्टम लागू कर दिया है। सरकार ने यह फैसला शराब की दुकानों पर लग रही भीड़ को देखते हुए लिया है ताकि दुकानों पर नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके। इसके लिए सरकार ने एक वेब लिंक जारी किया है, जिसपर जाकर कोई भी व्यक्ति अपनी जानकारी भर कर शराब खरीदने का समय ले सकता है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree