Home Fun People Lives In Underground House See Their Life

ये है पृथ्वी का पाताल लोक, जहां जमीन के नीचे रहते हैं लोग

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 27 Jun 2018 10:03 AM IST
विज्ञापन
People lives in underground house, See their life
विज्ञापन

विस्तार

छोटे होंगे तो पाताल लोक के बारे में तो खूब सुना होगा, तब पाताल लोक की कहानियां भी खूब सुनाई जाती थीं। कुछ किस्से कहानियों का तो सार भी पाताल लोक का जीवन हुआ करता था, लेकिन बड़े हुए तो पता चला कि वो सारे कपोल-कल्पित किस्से थे जो बाल मन में रोमांच पैदा करने के लिए सुनाए जाते थे।

लेकिन अफ्रीकन देश ट्यूनिशिया का एक हिस्सा आज भी उस पाताल लोक नगरी में रहता है लोग आज भी वहां पाताल यानि धरती में बनाए घरों में रहते हैं, उन घरों में जिनका निर्माण लगभग एक सदी पहले किया गया था। आइए आपको दिखाते हैं उसी पाताल लोक का जीवन, कैसे रहते हैं वहां लोग।
ये है ट्यूनिशिया का दजेबेल दाहर इलाका, जहां लोग आज भी सैकडों साल पुराने घरों में रहते हैं। ये घर जमीन के नीचे बने होते हैं।
इन घरों को पाताल में बनाने का मकसद इस इलाके में चलने वाली गर्म हवाओं से निजात पाना था। जिसकी वजह से लोग धरती के अंदर घर बनाकर रहने लगे। 100 साल पुराने इन घरों में लोग आज भी बदस्तूर रहते हैं और जीवन की तमाम सुविधाएं यहां इकट्ठा कर ली हैं।
हालांकि यहां रहने वाले ज्यादातर लोग वही हैं जिनकी जमीन आसपास है और उन्हें यहां खेती करनी होती है। इसके अलावा काफी लोग इस इलाके को छोड़कर शहरी क्षेत्रों की ओर कूच कर गए हैं।
लेकिन काफी संख्या में लोग आज भी यहां रहते हैं। वो कहते हैं कि उन्हें अपनी जमीन और संस्कृति से प्यार है, इसलिए वो इसे छोड़कर नहीं जाना चाहते।
यहां बने ज्यादातर घर मिट्टी के ही बने होते हैं, जो भीषण गर्मी में भी ठंडे रहते हैं।
इसके अलावा इनकी बनावट भी ऐसी होती है कि यहां हवा आने की जगह बनी रहे।
हालांकि यहां रहने वाले लोग आमतौर पर बाकी दुनिया से कटे ही रहते हैं, उन्होंने अपनी यहां अलग ही दुनिया बना ली है और वो इसी में खुश रहते हैं।

(सभी तस्वीरें Hindustantimes.com)
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree