Home Fun People Of This Up Village Give Ramadan Gift As A Open Defecation Free Place With Out Govt Help

ग्रामीणों ने दिया रमजान का ऐसा नायाब तोहफा कि पीएम मोदी फूले नहीं समाएंगे!

Updated Sat, 10 Jun 2017 02:18 PM IST
विज्ञापन
 People of this UP Village give Ramadan gift as a open defecation free place with out Govt help
विज्ञापन

विस्तार

केंद्र की मोदी सरकार और सूबे के योगी सरकार साफ-सुथरा भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और लोगों से लगातार आह्वान कर रही है कि वे इस शुभकार्य में अपनी सहभागिता निभाएं। खुले में शौच देश में एक बड़ी समस्या है, जिससे धीरे-धीरे निजात मिल रही है। सरकार भी इस खुले में शौच से मुक्ति के लिए सरकारी पैसे से मदद करती है। लेकिन यूपी के इस गांव ने खुले में शौच से मुक्ति के लिए जो मिसाल पेश की, वह काबिल-ए-तारीफ है और बहुत संभव है कि सूचना मिलते ही पीएम मोदी और सीएम योगी का सीना 56 का 100 इंच का हो जाए। कहने का मतलब है कि वे फूले नहीं समाएंगे।

इस गांव के लोग देश के दूसरे गांवों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अच्छी खबर यूपी के बिजनौर के मुबारकपुर कलां गांव की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गांव की आबादी करीब साढ़े तीन हजार है। करीब साढ़े छह सौ परिवार इस गांव में गुजर-बसर करते हैं। गांव में महज डेढ़ सौ घरों में शौचालय थे, बाकी के लोग खुले में शौच के लिए जाते थे। 



 

गांव की प्रधान किश्वर जहां ने घरों में शौचायल बनवाने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा। अधिकारियों ने साढ़े 17 लाख रुपये की मदद भी जारी करवा दी, लेकिन गांव वालों ने सरकारी पैसों से शौचालय बनवाने से इंकार कर दिया और आपस में ही मिल-जुलकर एक बढ़िया काम कर डाला। इसके पीछे दलील यह थी कि रमजान के पाक महीने में मदद ली नहीं, दी जाती है। 

...और रमजान के महीने में बिना सरकारी मदद एक गांव की तस्वीर बदल गई। 

मुख्य विकास अधिकारी इंद्रमणि त्रिपाटी की मानें तो देश में यह पहला गांव होगा, जिसने सरकारी मदद न लेकर भी विकास कार्य में सहभागिता निभाई।

गांव की प्रधान किश्वर जहां की मानें तो लोगों ने आपस में पैसों के अलावा एक-दूसरे के लिए मजदूरी करके भी मदद की। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree