Home Fun Peshawar Attack Victim Ahmad Nawaz Teach People How To Live A Life

3 साल पहले हुआ था आतंकी हमले का शिकार, गोलियों की तड़तड़ाहट नहीं रोक सकी इनके कदम  

Updated Tue, 19 Dec 2017 05:54 PM IST
विज्ञापन
ahmad nawaz
ahmad nawaz
विज्ञापन

विस्तार

साल 2014 के दिसंबर के महीने का वो दिन याद होगा आपको, जब पाकिस्तान की सरजमीं छोटे-छोटे बच्चों के खून से लथपथ हो गई थी। आतंकियों ने पाकिस्तान के एक स्कूल पर हमला कर दिया था। उस दिन आसमान भी रो पड़ा था। सिर पर मौत का कफन बांधे आतंकियों ने स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को बंदूक से भून कर रख दिया था। उस दर्दनाक घटना ने पाक से बहुत कुछ छीन लिया जिसकी भरपाई शायद कभी न हो सके, लेकिन बदले में उसे अहमद नवाज जैसा बेटा दिया। जो उसी आंतक का शिकार बनने के बावजूद उन दुश्मनी ताकतों से लड़ रहा है। 

पेशावर में हुए हमले में अहमद नवाज घायल हो गया था। वो बताता है कि उसने अपनी आंखों के सामने अपने भाई और उन 132 दोस्तों को मरते हुए देखा है, जो उसके साथ स्कूल में खेला करते थे। अपने भाई को खोने के बाद अहमद ने तय किया कि अब पाकिस्तान की शिक्षा व्यवस्था के लिए ही कुछ करना है। इसी जज्बे के साथ जुट गये। अहमद नवाज उस हमले के बाद की दास्तान खुद लिखते हैं। 



16 साल का ये पाकिस्तानी लड़का आज दुनिया भर में शिक्षा और शांति की लौ जलाने में जुटा हुआ है। अहमद का मानना है कि आतंकवाद को मात देने का एकमात्र तरीका है शिक्षा। अहमद जब घायल होकर ट्रॉमा सेंटर में थे तभी तय कर लिया था कि अब पाकिस्तान के लिए कुछ करना है। 

अहमद के आज दुनिया भर में फॉलोअर हैं। उनकी कोशिशों का फर्क कितना हुआ ये तो नहीं पता लेकिन कोशिश वाकई काबिले तारीफ है। कहना आसान होता है लेकिन जिसने आतंकियों की गोलियों का सामना किया हो, अपने करिबियों को उन गोलियों से मरते देखा हो, वो निहत्थे आतंकियों से मोर्चा लेने निकल पड़ा हो तो तारीफ तो बनती है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree