Home Fun Pia Staff Sacrifice Black Goat Plane Takes Off And Twitter Says You Fools

पाकिस्तान में जहाज उड़ाने से पहले काले बकरे की बलि पर ट्विटर वाले खिसिया गए, फिर भसड़ हो गई!

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Mon, 19 Dec 2016 06:50 PM IST
विज्ञापन
पिआईए
पिआईए - फोटो : twitter
विज्ञापन

विस्तार

PIA, मतलब? पिया? गलत। मतलब पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स। पाकिस्तान की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी। इनको पिछले कुछ दिनों में ट्विटर पर खूब ट्रोल किया गया। ट्रोल मतलब। ट्रोल मतलब एकदम मटिया मेट कर दिया गया। 
वजह थी एक तस्वीर। जो इंटरनेट पर किसी ने शेयर कर दी। जिसमें 'PIA' के एक स्टाफ को बकरे की बली देते दिखाया गया था। काले बकरे का। और वजह थी जिससे अगर कोई बुरी आत्मा परेशान कर रही हो तो वो शांत हो जाए। 

7 दिसंबर को पाकिस्तान एयरलाइन्स का एक प्लेन क्रैश हो गया था। जिसके बाद उन्होंने एयर स्ट्रिप पर ला कर बकरे की बलि दे दी।  

ट्विटर पर जो फ़ोटो आई पहले वो देख लें... 


प्रोफेसर साहब ने लिखा है कि बेवकूफ़ी की हद्द है ये तो, बेचारा बकरा... 


अब इसके बाद। पब्लिक को मिला मौका। उन लोगों ने इनकी कह के ले ली। और सबसे मजेदार बात जो थी इसमें वो ये कि पाकिस्तान डिफेंस के ऑफिशियल ट्विटर पेज से भी इसकी लानत-मलानत कर दी गई। 

ये है वो ट्वीट... 


इसके बाद एक महानुभाव ने भयंकर वाल आईडिया दिया। कहते हैं, पाकिस्तान को आगे से इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले पिच पर भी एक काला बकरा काटना चाहिए। ये वाला कसम से अल्टीमेट था! 




इसके बाद और भी लोग आए अंग्रेजी में कुछ-कुछ कह के गए। लेकिन आखिर में एक-दो पाकिस्तान के सपोर्ट में भी उतरे।


इनका कहना था, 'सदका है किया है तो क्या गलत है?'  




इन मोहतरमा का भी कुछ ऐसा ही कहना था... 




नहीं ये तो ठीक है! धर्म की बात अपने जगह। लेकिन ये क्या बात हुई बकरा काट के प्लेन क्या ऐसे ही उड़ा के छोड़ देंगे तो वो अपने आप ही उड़ने लगेगी? अरे भिया, मेंटेनेस पर ध्यान दीजिए। कुछ फायदा होगा!


Firkee.in धर्म से कोई शिकायत नहीं लेकिन बेवकूफ़ों से है!


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree