Home Fun Railways Irctc Include Transgender As Third Gender

रेलवे ने दी ट्रांसजेंडर्स को मान्यता, रिजर्नेशन फॉर्म में होगा थर्ड जेंडर कॉलम!

shweta pandey/firkee.in Updated Mon, 28 Nov 2016 01:16 PM IST
विज्ञापन
ट्रांसजेंडर
ट्रांसजेंडर
विज्ञापन

विस्तार

लोग कितने विकसित हैं, कितनी तरक्की पर हैं ये बस उनकी सोच से ही पता चलता है। लोगों के अंदर कहीं न कहीं अब भी पिछड़ी सोच घर बनाए हुए है। ये वो लोग हैं जो अब भी 'हिजड़े' को इंसान नहीं समझते हैं। हांलाकि अब ऐसी सोच रखने वाले बहुत कम लोग ही हैं। धीरे-धीरे यह सोच अब बदल रही है। समाज धीरे-धीरे इन्हें अपने हिस्से के रूप में अपनाने लगा है, रेलवे ने भी इसी दिशा में एक अच्छा कदम उठाते हुए एक फ़ैसला किया है।  

रेलवे के सर्कुलर में टिकट आरक्षण, रद्द कराने के फॉर्म में महिला और पुरुष के साथ-साथ ट्रांसजेंडर का विकल्प भी शामिल करने का निर्णय किया गया है। जमशेद अंसारी नाम के वकील ने हाई कोर्ट में दायर अपनी जनहित याचिका में फॉर्म में ट्रांसजेंडर का कॉलम न होना, आईआरसीटीसी द्वारा संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 19 और 21 का उल्लंघन बताया था। जिसमें अदालत ने केंद्र और राज्य सरकारों से ट्रांसजेंडर को तीसरे लिंग के रूप में मान्यता प्रदान करने का निर्देश दिया था।

ख़ैर रेलवे ने एक सराहनीय काम किया है। कम से कम अब एक 'हिजड़ा' मज़ाक का पात्र तो नहीं बनेगा, उसे सोचना तो नहीं पड़ेगा कि वह किस कैटेगरी में रिजर्वेशन कराए। ट्रांसजेंडर्स को स्वीकार करने के रेलवे के इस कदम की हम सराहना करते हैं। किसी विशेष जेंडर का होने से पहले हर व्यक्ति देश का नागरिक होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree