Home Fun Salman And Rajnikants Tweet For Sindhu Is Heart Warming

मेरे पास भी सिंधु के साथ एक फोटो है मां: सलमान ख़ान

Updated Sat, 20 Aug 2016 10:40 AM IST
विज्ञापन
rajni salman
rajni salman
विज्ञापन

विस्तार

शुक्रवार शाम पी वी सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में देश को पहला सिल्वर मेडल दिया। सिंधु बैडमिंटन सिंगल्स के फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली खिलाड़ी। महिलाओं में नहीं, पूरे देश में। उपलब्धियां गिनवाई जाएं तो शायद वक़्त और लिखने की जगह सब कम पड़ जाए।
जैसे देश के लिए सबसे कम उम्र में ओलंपिक से मेडल लाया, मात्र 21 साल की उम्र में। देश की पहली महिला सिल्वर मेडलिस्ट। और भी कितने ही होंगे जिसकी लिस्ट हम अभी नहीं बना रहे हैं। अभी जो हम बता रहे हैं, वो ये कि मेडल जीतने के बाद सिंधु ने देश का दिल जीत लिया।
अभी हम आपको सिर्फ दो लोगों की ट्वीट दिखा रहे हैं, जो वाकई दिल को छू जाने वाला है...

पहला है सुपरस्टार थलाईवा रजनीकांत का।

रजनीकांत ने अपने ट्वीट में लिखा है, "मैं तुम्हारा फैन हो गया हूं सिंधु, मुबारक हो!"

आप लोगों को ये आम बात लग रही हो। लेकिन आपको शायद अंदाज़ा भी नहीं हो, रजनीकांत सिर्फ सुपरस्टार नहीं है बल्कि वो चेन्नई के भगवान हैं, समझ लो।
https://twitter.com/superstarrajini/status/766666726096326656

और दूसरा ट्वीट है, बॉलीवुड के भाई जान सुपरस्टार सलमान खान का

सलमान ने अपने ट्वीट में लिखा है, "कल रात मैं अपनी मां के साथ मैच देख रहा था। और मैंने अपनी मां को बताया कि मेरे पास भी सिंधु के साथ एक फोटो है। और इस फोटो को उनहोंने साथ में ट्वीट भी किया।"

https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/766677638324686848

यहीं एक और बात बता दें। अभी दो दिन पहले ही सलमान ने ट्वीटर पर ट्वीट करके ये बताया था कि ओलंपिक खेलने गए हर एक खिलाड़ी को मैं 1 लाख 1000 रुपए का चेक दूंगा। जो कि सिर्फ उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए।

मतलब ट्वीट में सलमान ने साफ़ कर दिया कि ये कोई इनाम नहीं है, ये सिर्फ उनके मेहनत को सम्मान के तौर पर है। जो कि हमें ठीक भी लगता है। आखिर उन्हें ये तो महसूस हो कि देश के लोग उनके खेल और उनकी मेहनत का सम्मान करते हैं।
https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/765886577998307330

बाकी सरकारें भी अपने-अपने स्तर से अलग-अलग एलान कर ही रही हैं। अभी तो हर कोई अपना नाम इनके साथ जोड़ने को पगलाया हुआ है। अच्छा होता ये सरकारें अगर ओलंपिक से पहले इनके खेलने के हालात पर बात करती। इनको मिलने वाली सुविधाओं पर बात करती।

कुछ गलत बात तो नहीं कही न! है कि नहीं? पढ़ते रहिए Firkee.in 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree