Home Fun Sc Has Asked Center To Find A Better Way Out Than Entrance Examination For Medical And Engineering

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक एंट्रेंस एग्जाम से बच्चों को तोलना बंद करिए

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Tue, 07 Feb 2017 02:45 PM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


सुप्रीम कोर्ट ने एक पिटीशन का जवाब देते हुए सेंटर से कहा है कि हम सिर्फ़ एक एंट्रेंस एग्जाम लेकर, किसी बच्चे की काबीलियत को नहीं आंक सकते। इसलिए ज़रूरत है कि इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए कोई दूसरा तरीका निकाला जाए। 

कोर्ट ने कहा कि इस संबंध में हमें कोई ऑर्डर देने का अधिकार नहीं है इसलिए सरकार को ही इसके लिए वाजिब कदम उठाने होंगे। कोर्ट ने कहा, कि चयन के समय 40% बोर्ड रिजल्ट का हिस्सा होना चाहिए और 60% एंट्रेंस एग्जाम का। इसमें दोनों ही तरह के बच्चों का फ़ाएदा होगा। उनका भी जिनका बोर्ड रिजल्ट किसी वजह से खराब हो जाता है और उनका भी जो कुछ मार्क्स से छूट जाते हैं।
 

जस्टिस ए.के. गोयल और यू.यू. ललित ने कुकुरमुत्ते की तरह फैलते हुए कोचिंग सेंटरों को रेगुलेट करने की बात भी कही। ये पीआईएल सीपीएम के छात्र संघ एसएफ़आई द्वारा दाखिल की गई थी जिसमें कहा गया था कि ये कोचिंग इंस्टिट्यूट छात्रों से बहुत ज़्यादा पैसे वसूलते हैं साथ ही उनका शोषण भी करते हैं। 

इसपर कोर्ट ने कहा कि कोचिंग सेंटरों को रेगुलेट किया जा सकता है, लेकिन इनपर पूरी तरह से बैन नहीं लगाया जा सकता। छात्र संघ की तरफ़ से ये भी कहा गया कि सरकार को इस 40 000 करोड़ रुपय के बिज़नेस की तरफ़ ध्यान देना चाहिए। इनका फ़ाएदा सिर्फ़ अमीर छात्रों को मिल पाता है और इससे गरीब छात्रों का नुक्सान होता है।

कोचिंग इंस्टिट्यूट में इतने अधिक पैसे खर्च करने के बाद जब बच्चा एग्जाम पास नहीं कर पाता है तो उसे ये लगता है कि उसने मां-बाप का पैसा बर्बाद कर दिया है जिस वजह से बच्चों में आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ जाती है। 

इसपर कोर्ट ने कहा कि हम मानते हैं कि इन कोचिंग सेंटरों की वजह से स्कूल की पढ़ाई दूसरे स्तर पर नज़र आ रही है लेकिन केवल इस वजह से इनपर बैन नहीं लगाया जा सकता। इनको रेगुलेट करने का काम केंद्र का है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree