Home Fun Security Guard Of Axis Bank Sitaram Stopped Robbery In Bank Alone

गौर से देखिए ये ही है वो आदमी, जिसने एक गोली से रोक दी 926 करोड़ की डकैती

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 07 Feb 2018 03:36 PM IST
विज्ञापन
सीताराम
सीताराम
विज्ञापन

विस्तार

कल रात जब आप सो रहे थे तब एक बहादुर पुलिसवाले ने मात्र एक गोली से देश की सबसे बड़ी डकैती रोक ली। 13-14 लुटेरे थे और वो बहादुर अकेला था। लेकिन उसके पास जुर्म के खिलाफ खड़े होने का हौसला था। हम कोई फिल्मी किस्सा नहीं सुना रहे। न ही ये कोई नई फिल्म की कहानी है। ये सच्ची घटना है उस राजस्थान की, जहां के लोगों की बहादुरी के किस्से इतिहास में दर्ज हैं। 

खैर, मुद्दे की बात पर आते हैं। हुआ यूं कि यहां जयपुर में एक इलाका है, सी-स्कीम। इस इलाके में एक्सिस बैंक का मुख्य दफ्तर है। पूरे राजस्थान में जहां-जहां भी एक्सिस बैंक की ब्रांच हैं, सब जगह का पैसा यहीं रखा जाता है। 

6 जनवरी की रात को यहां करीब 926 करोड़ रुपये जमा थे। बैंक की सुरक्षा के लिए कुल चार लोग तैनात थे। बैंक का गार्ड प्रमोद मेनगेट पर था. दो सिपाही रतिराम और मानसिंह रेस्टरूम में थे, जबकि एक सिपाही सीताराम बैंक के चक्कर लगा रहा था

रात को करीब अढाई बजे सीताराम को कुछ टूटने की आवाज आई। उसने देखा तो पाया कि कुछ हथियारबंद लोग मेनगेट फांदकर अंदर आ गए हैं। सभी ने अपने चेहरे ढक रखे हैं। 

सीताराम बिजली की तेजी से उनके इरादे भांप गया और फिर उसने वो किया जो कि एक सिपाही का फर्ज है। सीताराम ने तुरंत गोली दाग दी। गोली की आवाज से अफरा-तफरी मची और बदमाश फरार हो गए। मौका पाते ही सीताराम ने कंट्रोल रूम में फोन किया। मिनटों में ही पुलिस फोर्स बैंक पहुंच गई। 

इसके बाद जांच हुई तो पता चला कि कुल 13-14 लोग आए थे। जिनमें से आधा दर्जन के करीब हथियारों से लैस थे। इतना ही नहीं उन्होंने बैंक के गार्ड प्रमोद को बंदूक के बल पर बांध दिया था। अभी वो बैंक के लॉकर की ओर बढ़ रहे थे कि सीताराम ने फायरिंग कर दी। जिसकी वजह से बदमाश भागने को मजबूर हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree