Home Fun Sehwag Wrote On Twitter About A Match Against Pakistan And Trolled Them

सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 'आज से 11 साल पहले पाकिस्तान का भूत बनाया दिवस मनाने का मौका मिला था!'

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Tue, 17 Jan 2017 11:54 AM IST
विज्ञापन
सहवाग
सहवाग - फोटो : in. today
विज्ञापन

विस्तार

साल 2006, महीना जनवरी का और तारीख 16 जनवरी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में क्रीज़ पर उतरा हुआ था, मुल्तान का सुल्तान। पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी किया था। स्कोर बोर्ड पर 679 रन जुड़ चुके थे। युनुस खान दोहरे शतक से चूके थे। और मोहम्मद युसूफ ने लंबी पारी खेली थी। पाकिस्तान की तरफ से कुल 4 शतक जड़ दिए गए थे। मामला था पहली इनिंग का।  

अब बारी थी, इंडिया की। मैदान पर बरसात करने की। पानी की नहीं, रनों की। पाकिस्तान मजबूत हालात में था। रनों की शख्त जरूरत। सुल्तान अब मैदान पर था। सहवाग ने ना आव देखा न ताव।  सोंटना शुरू किया। 247 गेंदें खेली।  करीब 42 ओवर। अकेले। 47 चउवे मारे थे और 1 छक्का।

इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो इंसान गेंद को बाउंड्री के बहार उड़ता हुआ भेजने में भरोसा रखता है। उसने  बॉल को जमीन के साथ भेजा था। संयम! लोग वाह, वाह कर रहे थे। उम्मीद थी सुल्तान आज एक और तिहरा जड़ेगा। लेकिन नवेद-उल हसन की एक गेंद बल्ले को छूते हुए पीछे कीपिंग कर रहे कामरान अकमल के हाथ में गई। सुल्तान पवेलियन की तरफ। लौट रहा था। लेकिन इसने अपने हिस्से का काम कर दिया था। 

द्रविड़ एक किनारे बने हुए थे। 128 रनों की पारी खेली थी। 233 गेंदें झेली थी। इंडिया की पहली पारी 410 पर खत्म हुई।  
 

सोमवार को सहवाग ने इन 247 रनों की धुआं-धार पारी के 11 साल पूरे होने पर ट्विटर कुछ शेयर किया। और एक बार फिर से पाकिस्तान की कह के ले ली।  

 

सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, '11 साल पहले, #पाकिस्तान_का_भूत_बनाया दिवस मनाने का मौका मिला था! 

 


जिसके बाद पाकिस्तान के कुछ भाई-बंधू लोग भी वहां पहुंच गए. कुछ इधर से भी. पूरा बकैती चल्ला था! 


एक बंधू ने साथ में ये ट्वीट लगाया। पाकिस्तान से थे। और कह रहे थे कि इसी मैच में ये भी हुआ था... 



 

Firkee.in जो जैसा, वैसा ही मिलेगा!


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree