Home Fun Singapore Govt Will Pay 300 Dollar Bonus To All Citizen

सिंगापुर में जनता की लगी लॉटरी, हर नागरिक को बोनस देगी सरकार, जानिए क्यों

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Tue, 20 Feb 2018 03:41 PM IST
विज्ञापन
Singapore govt will pay 300 dollar bonus to all citizen
विज्ञापन

विस्तार

मोदी सरकार आने के बाद देश में एक बात बहुत ज्यादा प्रचलित हुई थी, 'हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये' की रकम आने की। क्योंकि वो चुनावी वादा था और वादों का क्या...?

अब चलते हैं सिंगापुर, जहां की सरकार वाकई में यह काम करने जा रही है, सरकार देश के हर नागरिक के खाते में 300 डॉलर की रकम डालने की तैयारी कर रही है... सरकार के इस निर्णय से आम नागरिक की मौज हो गई है। सरकार ने यह अतप्रत्यशित निर्णय लिया है इस बार देश का बजट सरप्लस रहने के कारण। सिंगापुर के वित्तमंत्री ने सोमवार को घोषणा की कि सरकार 21 साल और उससे अधिक उम्र के हर नागरिक के खाते में लगभग 300 सिंगापुर डॉलर डालने जा रही है। 

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार सिंगापुर के वित्तमंत्री हेंग स्वी ने सोमवार को घोषणा की कि देश का कुल बजट 10 बिलियन सिंगापुर डॉलर सरप्लस है इसलिए सरकार हर नागरिक के खाते में लगभग 300 डॉलर की रकम डालेगी।
संसद में बजट सत्र के दौरान हेंग स्वी ने बताया कि सरकार 'होंगबाओ' लाल लिफाफे के रूप में हर आम नागरिक को यह बोनस देगी। बता दें कि मंदारिन भाषा में 'होंगबाओ' वह शब्द है जो किसी खास अवसर पर दिए जाने वाले गिफ्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

वित्तमंत्री ने कहा कि यह बोनस सिंगापुर के लोगों के साथ देश के विकास के फलों को साझा करने के लिए सरकार की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सरकार की ओर से दिए जाने वाले इस बोनस से उस पर कुल 700 मिलियन का बोझ पड़ेगा। हालांकि सरकार यह भी विचार कर रही है कि इस बोनस को लोगों की अनुपातिक आय के अनुसार उनमें बंटवारा किया जाए।

सरकार के आंकड़े के अनुसार लगभग 27 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा। साल के आखिर तक सभी को यह बोनस दे दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार जिनकी आय 28,000 डॉलर प्रतिमाह है उन्हें अधिकतम 300 डॉलर बोनस मिलेगा, जिनकी आय 28,001 से 100,000 डॉलर तक है उनके खाते में बोनस की रकम 200 डॉलर जाएगी जबकि इससे ऊपर की आय वालों को मात्र 100 डॉलर ही मिल सकेंगे। बता दें कि सरकार के बजट में यह बढोत्तरी स्टांप ड्यूटी बढ़ने के कारण हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree