Home Fun Srinivasa Gowda Broke The Running Record In Kambala

जब भैंसो को लेकर गोली की तरह दौड़े श्रीनिवास तो लोगों को याद आ गए बोल्ट

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Sat, 15 Feb 2020 04:04 PM IST
विज्ञापन
अपनी भैंसों के साथ श्रीनिवास
अपनी भैंसों के साथ श्रीनिवास - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

उसैन बोल्ट जब दौड़ते हैं तो लोग देखते रह जाते हैं लेकिन इस वैलेंटाइन जब श्रीनिवास गौड़ा अपने भैंसों के साथ दौड़े तो उन्ही लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। कीचड़ से लबालब मैदान में जब आठ पैक एब्स लिए अपने भैंसों के साथ श्रीनिवास पहुंचे तो किसी को पता नहीं था कि ये कुछ ऐसा कमाल कर पाएंगे। 
कहा तो यह भी जा रहा है कि श्रीनिवास ने उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसे लेकर सोशल मीडिया ने भी अपनी सलामी दे डाली। लेकिन बाद में कुछ ट्वीट्स को खंगालने के बाद पता चला कि श्रीनिवास ने उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है। बल्कि उन्होंने ये दूरी भैंसों की मदद से तय की है। हालांकि उनमें अच्छे धावक के गुण जरूर बताए जा रहे हैं। 
बफेलो रेस (भैंसा दौड़) में 13.62 सेकेंड में 142.50 मीटर दूरी तय करने वाले श्रीनिवास गौड़ा से देश के खेलमंत्री भी प्रभावित हो चुके हैं। शायद यही वजह है कि कर्नाटक के रहने वाले इस 28 वर्षीय युवक को कीरेन रिजिजू ने ट्रायल्स के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में बुलाने की बात कही है।


दक्षिण कन्नड़ जिले के मूदाबिदरी के रहने वाले 28 वर्षीय श्रीनिवास गौड़ा ने इस पारंपरिक खेल के 30 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। इस खेल को कंबाला रेस भी कहा जाता है। श्रीनिवास की दौड़ ने उन्हें रातोंरात सनसनी बना दिया है। गौड़ा ने मीडिया को बताया कि लोगों द्वारा मिल रही प्रतिक्रियाओं से वह काफी आश्चर्यचकित है। उन्होंने कहा कि मैं कंबाला से प्यार करता हूं। मेरी सफलता का श्रेय मेरी दो भैंसों को भी जाना चाहिए। वे बहुत अच्छी तरह से दौड़े। उसैन बोल्ट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धावक हैं और मैं कीचड़ में दौड़ने वाला।
आपको बता दें जैसे ही गौड़ा ने 13.62 सेकंड में 142.50 मीटर दौड़ पूरी की तो लोगों ने गणना शुरू की कि 100 मीटर में उनकी गति क्या रही होगी। जब इस बात का आंकलन किया गया तो पता चला कि गौड़ा ने 100 मीटर की दूरी महज 9.55 सेकेंड में पूरी की, जो उसेन बोल्ट के रिकॉर्ड टाइमिंग से .03 सेकेंड कम है। बोल्ट के नाम 100 मीटर रेस में 9.58 सेकेंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree