Home Fun Statue Of An Unknown Hero With His Children

कश्मीर के पोस्टर बॉय को जान गए, इनको जानते हो तो बताओ!

Updated Sat, 30 Jul 2016 02:58 PM IST
विज्ञापन
shaheed 1
shaheed 1
विज्ञापन

विस्तार

कुछ दिन पहले कश्मीर में जम्मू-काश्मीर पुलिस और सुरक्षा बालों के जवानों ने एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया था। ऑपरेशन बिलकुल अंधेरे में नहीं किया गया था। खबर थी। पूरी तैयारी की ही गई होगी। और ऑपरेशन हुआ, सफल हुआ। और आतंकी मारा गया। फिर जैसे ही खबर फैली पूरे कश्मीर में लोग सड़कों पर आ गए। इसके नाम पर पत्थरबाज़ी की गई। हज़ारों की भीड़ उसके जनाजे को लेकर निकली। मीडिया में 24 घंटे चर्चे हुए।
लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होती यह तस्वीर देखी तो मन मसोस कर रह गया। और हां, हम भी इस बात को कबूल करते हैं कि इस तस्वीर में जिस जवान की मूर्ती दिखाई गई है। इस वीर का नाम क्या है? ये हमें भी नहीं पता है।
सोशल मीडिया को खूब छानने की कोशिश की। तो सिर्फ इतनी सी जानकारी मिली की ये जो बच्चे इस मूर्ती की उंगलियों को पकड़े खड़े हैं। ये और कोई नहीं उनके बच्चे हैं। वो सिर्फ उस मूर्ती को नहीं अपने पिता की उंगलियों को उनमें महसूस कर रहे हैं।

shaheed

दिखा तो लगा कम से कम आपसे साझा कर लें। जहां आतंकी पोस्टर बॉय बन जाता है वहां लोग एक जवान की तस्वीर को देखने की जहमत तो उठा ही सकते हैं।
और साथ में एक अपील भी है..
अगर आप पाठकों में से किसी को भी इस जवान की कहानी पता हो। तो आप पूरा किस्सा हमें लिख भेजिए। इनकी कुछ और तस्वीरों के साथ। हम इसे अपनी वेबसाइट पर पूरे गर्व के साथ छापेंगे। सिर्फ इतनी गुजारिश है किस्सा सही हो।

हमारा पता है:  shivendu.shekhar@auw.co.in 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree