Home Fun Story Of A Success Man Who Passed Punjab Judicial Service Exam And Become A Judge

तंदूर पर रोटियां सेंक-सेंककर मां ने बेटे को बनाया जज, रूला देगी 'अफसर बेटे' की ये दर्दभरी दास्तां

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sun, 02 Dec 2018 12:36 PM IST
विज्ञापन
Ajay singh
Ajay singh - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

हरिवंशराय बच्चन की एक कविता है, 'लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती'। असल जिंदगी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है पंजाब के अबोहर में। जिस परिवार में कोई भी 10वीं से ज्यादा नहीं पढ़ सका था, उसी परिवार का एक सदस्य आज न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर जज बन गया है। 

1 दिसंबर को पंजाब न्यायिक सेवा परीक्षा के परिणामों की घोषणा हुई, जिसमें बलवीर सिंह और आशा रानी के बेटे अजय सिंह का चयन हो गया। ये सूचना जैसे ही परिवार को मिली, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आखिरकार उनकी मेहनत सफल हो ही गई, क्योंकि उन्होंने अपने बेटे को अफसर जो बना दिया, जिसका सपना वो रात-दिन देखा करते थे। 

दरअसल, अजय सिंह की मां आशा रानी और पिता बलवीर सिंह तंदूर चलाते हैं। अजय बताते हैं कि उनकी मां ने रोटियां सेंक-सेंककर उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उनका कहना है कि वो खुद भी कभ-कभी मां के कामों में हाथ बंटाते थे। 

अजय बताते हैं कि 9वीं पास करने के बाद हालत ऐसी हो गई थी कि आगे पढ़ने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने सीनियर एडवोकेट उदेश कक्कड़ के यहां क्लर्क की नौकरी की, ताकि वो अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। नौकरी करते हुए उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद अबोहर के खालसा कॉलेज से बी.ए. की डिग्री हासिल की। 

बी.ए. करने के बाद अजय ने पंजाब विश्वविद्यालय के बठिंडा सेंटर से लॉ किया और उसके बाद न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी में लग गए। यह उनका दूसरा प्रयास था, जिसमें सफलता हासिल की है। अजय का कहना है कि इंसान को हमेशा कोशिश जारी रखनी चाहिए, हिम्मत कभी नहीं छोड़नी चाहिए, एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree