Home Fun Surprise Turned Fatal Man Shot By His Father In Law

दामाद सरप्राइज देने गया था सुपर, ससुर ने धोखे से पहुंचा दिया ऊपर

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Thu, 10 Oct 2019 01:37 PM IST
विज्ञापन
दामाद ससुर की तस्वीर
दामाद ससुर की तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

सरप्राइज देना महंगा पड़ सकता है, इतना महंगा कि जान भी जा सकती है। कुछ ऐसा ही हुआ फ्लोरिडा में, जब एक शख्स अपने ससुर को बर्थडे सरप्राइज देने गया लेकिन बदले में उसी की ही मौत हो गई। 
फ्लोरिडा के रिचर्ड डेनिस का 62वां साल पूरा होने को था। इस मौके पर नॉर्वे में रहने वाले उनके दामाद और बेटी ने सोचा कि अचानक पहुंचकर उन्हें सरप्राइज दें। रिचर्ड के दामाद क्रिस्टोफर बर्गैन पिछले दरवाजे में झाड़ियों के पीछे छिप गए और धीरे से दरवाजा खटखटाया। रात के 11:30 बजे डेनिस को लगा कि चोर है। उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला उनके दामाद अचानक झाड़ियों से निकल पड़े और डेनिस ने गोली चला दी।
 
गोली बर्गैन के सीने में लगी और उनकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद डेनिस बेहोश हो गए। डेनिस पर अलबत्ता कोई क्राइम चार्ज नहीं लग रहा है। पुलिस ने इसे हादसा माना है। दरअसल उसी रात 9:30 बजे के करीब उनका अपने पड़ोसी से झगड़ा भी हुआ था और उन्होंने उसे दौड़ाकर भगाया था।
 
डेनिस ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि अनजाने में ऐसा हो जाएगा। उन्होंने कहा, 'मैंने यह भी कभी नहीं सोचा कि मेरे जन्मदिन पर कोई इतनी दूर से आ सकता है। थोड़ी ही देर पहले मेरा किसी के साथ झगड़ा हुआ था। मैंने जब दरवाजा खोला तो डेनिस मेरे ऊपर कूद पड़ा। ऐसे में कोई क्या करता? मैं बहुत डर गया था।' अब ससुर चाहे जितनी भी सफाई दे लेकिन उन्होंने एक प्यार करने वाला दामाद खो दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree