Home Fun Sushma Swaraj S Visa Threat To Amazon Company Drops Indina National Flag Doormates

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी ने फिर से सिद्ध किया कि 'लातों के भूत बात से नहीं मानते'!

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Thu, 12 Jan 2017 11:43 AM IST
विज्ञापन
सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज - फोटो : source
विज्ञापन

विस्तार

अमेज़न। ऑनलाइन शॉपिंग साईट। जैसे इंडिया में फ्लिप्कार्ट, मिंत्रा और स्नेपडील वगेरा चल रही हैं। वैसी ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट। ये एक अमेरिकी कंपनी है जो इंडिया में भी ऑपरेट करती है। इसी की वेबसाइट पर एक डोरमेट बेचने के लिए लगाई गई। लेकिन डोरमेट में झोल था। झोल ये कि बेचने वाले ने तिरंगे का डोरमेट बना दिया था। और ये कनाडा वाले सेक्शन के लिए खुली हुई थी। 

हमारी आपकी तरह एक भाई साहब गए खरीदने कुछ सामान। ऑनलाइन। देखे तो वहां उनको वो तिरंगे वाला डोरमेट दिखा। उनका भी दिमाग भन्ना गया। फोटो खींचा और लगा दिया, ट्विटर पर। सुषमा स्वराज जो कि इंडिया में विदेश मंत्रालय देखती हैं। उनको टैग कर दिया। सुषमा जी ऐसे भी ट्विटर पर खूब एक्टिव रहती हैं। वो सिर्फ इसके लिए नहीं कि स्टेटस अपडेट करने के लिए। इसके लिए भी रहती हैं कि कोई अगर ट्विटर पर कुछ हेल्प भी मांगे तो उसको मदद भी किया गया है। इनकी नज़र पड़ी। एकदम गुस्से में लाल। तुरंत इन्होने भी ट्वीट किया अमेज़न को। हड़काया अच्छे से। 

 

क्या...क्या हुआ वो सुनिए...  

 

सबसे पहले अतुल जी का ट्वीट आया... 


 

इन्होने लिखा कि सुषमा स्वराज मेम अमेज़न कनाडा को वार्निंग दे देनी चाहिए कि इंडियन नेशनल फ्लैग का डोरमेट बेचना बंद कर दें! 


इसके बाद इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए, मंत्री जी ने कनाडा में इंडियन हाई कमिशन को लिखा...


ये बिल्कुल बर्दाश्त के काबिल नहीं है, इस बात को कंपनी के ऊपर के अधिकारी तक पहुंचा देना चाहिए! 


इसके बाद लगे हाथ दूसरा ट्वीट आया... 


अमेज़न को तुरंत बिना शर्त माफ़ी मांगनी चाहिए। और हमारे राष्ट्रीय झंडे का अपमान करने वाले हर एक प्रोडक्ट को उनको हटाना होगा, जरूर! 



 

तीसरा ट्वीट...ये वाला धमकी था...

और अगर ऐसा नहीं किया गया तो अमेज़न के किसी भी स्टाफ़ को इंडिया का वीजा नहीं दिया जाएगा और जिनको मिला हुआ है उनका भी कैंसिल हो जाएगा! 




इसके बाद जा कर अमेज़न वाले बाबु साहब ने वो सारा सामान हटाया और बताया कि जिस वेंडर ने उसको वहां बेचने के लिए लगाया था उसको भी नोटिस दिया गया है! 

इससे पहले जब अमेज़न के ऑफिसियल अकाउंट पर एक भाईसाहब ने इनसे ये हटाने को कहा था तब ये ज्ञान दे रहे थे। कह रहे थे कि ये इंडिया में बिकने के लिए नहीं है। ये सिर्फ कनाडा के लिए है। ऐसा-वैसा। जब डंडा पड़ा तो सुधर गए। 

Firkee.in हमारे यहां एक कहावत है, लातों के भूत बात से नहीं मानते! जय हो!


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree