Home Fun Tdp Mp Naramalli Sivaprasad Protest For Special Status Demand For Andhra Pradesh In Creative Way

सदन में सांसद के इस क्रिएटिव विरोध पर ध्यान दिया या नहीं, मिस कर गए तो यहां देखें

टीम फिरकी/नई दिल्ली Updated Tue, 03 Apr 2018 06:16 PM IST
विज्ञापन
Shivprasad
Shivprasad
विज्ञापन

विस्तार

कहते हैं कि जो दिखता है वो बिकता है। अब तो दौर भी ऐसा है कि विरोध करने के लिए भी दिखना जरूरी है। और दिखने के लिए जरूरी है कि आप लगातार कुछ ऐसा करते रहें कि लोग आपको याद करें।
विरोध प्रदर्शन, धरना आदि सब ऐसी ही खोज हैं जो कि आपकी अभिव्यक्ति का माध्यम तो हैं ही साथ ही इस बात का भी तकाजा है कि आप खड़े हैं। 

लेकिन क्या है कि खड़े तो सब होते हैं फिर आपमें ऐसा क्या हो कि आप जब खड़े हों तो लोगों का ध्यान पड़े और आपको तवज्जो मिले। इसके लिए जरूरी है कि आप नये-नये तरीकों से विरोध करें या यूं कहें कि विरोध का तरीका क्रिएटिव हो तभी तो आप पर ध्यान अटकेगा। 

ध्यान अटकाने की इस कोशिश में आजकल एक सांसद महोदय लगे हुए हैं। इनका नाम है शिवप्रसाद और ये तेलुगु देशम पार्टी के सांसद हैं। शिवप्रसाद इन दिनों अपने अनोखे विरोध प्रदर्शन के तरीके के लिए चर्चा में हैं। ये महोदय प्रदर्शन के लिए हर रोज कुछ नया करते हैं। 
सबसे पहले तो ये जानते हैं कि प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं। तो जनाब की मांग है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। अपनी इसी मांग के समर्थन में ये साहब हर रोज नया-नया रूप धरते हैं और प्रदर्शन करने पहुंच जाते हैं। कभी नारद बनते हैं तो कभी कृष्ण, कभी महिला तो कभी परशुराम का रूप धर लेते हैं। एक दिन तो साहब जी राजा हरीश चंद्र बनकर पहुंचे थे।
इससे पहले शिवप्रसाद स्कूल छात्र बन कर संसद पहुंचे थे। उन्होंने शॉर्ट्स पहने रखे थे और हाथ में पेंसिल और नोटबुक लिए स्कूली बच्चों की तरह संसद में दाखिल हुए थे। उनके इस वेश के बारे में जब पूछा गया तो शिव प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी क्लास के अच्छे बच्चे नहीं रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree