Home Fun Tennis Player Roger Federer Amazing Shot Goes Viral On Social Media

रोजर फेडरर के अंदर घुस गई 'सुपर हीरो' की आत्मा, मारा अपने करियर का सबसे शानदार शॉट

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sat, 08 Sep 2018 04:21 PM IST
विज्ञापन
Roger Federer
Roger Federer
विज्ञापन

विस्तार

टेनिस की दुनिया में रोजर फेडरर को बाहुबली कहा जाता है। अगर ये रैकेट लेकर कोर्ट में उतर जाएं तो सामने वाला आधा मैच तो ऐसे ही हार जाता है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ फेडरर का खेल और सुधरता जा रहा है। पूरे कोर्ट में दौड़-दौड़ के गेंद मारने के मामले में फेडरर ने एक और करामाती शॉट मारा है। जिसे देखने के बाद टेनिस के शौकिन लोग सोचने लगे कि आखिर कैसे मारा ये शॉट। यूएस ओपन के एक मैच में फेडरर ने ऐसा शॉट मारा कि भविष्य में बच्चों को दिखाया जाएगा और बताया जाएगा कि.... एक थो रोजर फेडरर... जिसके लिए कोर्ट का साइज भी पड़ता था छोटा। 

ऑस्ट्रेलिया के टेनिस प्लेयर निक किरगिओस के साथ फेडरर का मैच चल रहा था। निक ने एक रिवर्स शॉट में दिमाग लगाया और गेंद को धीरे से ऑपोजिट डायरेक्शन में पुश कर दिया। निक ने मान लिया था कि इस शॉट का प्वाइंट उसे मिल जाएगा। तभी फेडरर के अंदर शक्तिमान जैसी आत्मा घुस गई। उछल कर छलांग लगाई और गेंद को जमीन से पहले रोक लिया। धीरे से पुश करके वापस कर दिया तो पूरे टेनिस ग्राउंड ऑउउउउउउ की आवाज निकल पड़ी।   

ऐसा नहीं है कि हम रोजर फेडरर के फैन हैं तो इतना सारा लिख रहे हैं। खुद रोजर ने भी इस शॉट को अपनी जिंदगी का सबसे शानदार शॉट मान रहे हैं। इस मैच में 37 साल के रोजर ने अपने से 14 साल छोटे खिलाड़ी निक को हरा दिया। 

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इसी बात से खुश हैं कि रोजर ने उनके खिलाफ खेला यह शॉट। उन्होंने कहा कि रोजर के खेल को देखने के बाद आप सिर्फ खुश हो सकते हैं। अगर कोई और खिलाड़ी ऐसा शॉट मारता तो खुशी से पागल हो जाता लेकिन फेडरर ने बड़े ठहराव भरे अंदाज में सबका अभिवादन किया। 
 

वैसे तो मैच रोडर फेडरर ने जीत लिया। अगर मैच उनके हिस्से में नहीं भी आता तो भी वो करिश्माई शॉट मारकर महफिल लूट ली थी। निक के खिलाफ रोजर ने इस मैच को आसानी से (6-4 6-1 7-5) जीत लिया। 
 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree