Home Fun The World S First Zero Emissions Hydrogen Train Runs In Germany

जर्मनी में दौड़ी दुनिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, हमारे यहां कब आएगी?

Updated Fri, 14 Apr 2017 09:03 PM IST
विज्ञापन
The world's first zero-emissions hydrogen train runs in Germany
विज्ञापन

विस्तार

हाइड्रोजन गैस से चलने वाली ‘हाइडरेल’ का परीक्षण करने में जर्मनी दुनिया का पहला देश बन गया है। यह ट्रेन पूरी तरह से उत्सर्जन से मुक्त है और इसकी रफ्तार व यात्रियों को ले जाने की क्षमता किसी भी डीजल ट्रेन के समान है। बल्कि यह ट्रेन पारंपरिक डीजल इंजन की तुलना में 60 फीसदी शोर कम करती है। 

फ्रांसीसी कंपनी अलस्टॉम के येंस स्प्रोटे ने बताया कि ‘हाइडरेल’ ट्रेन डीजल इंजन जैसी तकनीक का इस्तेमाल करती है। फर्क सिर्फ इंजन की बनावट और ईंधन में होता है। ट्रेन में डीजल की जगह फ्यूल सेल, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का इस्तेमाल होता है। ऑक्सीजन की मदद से हाइड्रोजन नियंत्रित ढंग से जलती है और इस ताप से बिजली पैदा होती है। बिजली लीथियम आयन बैटरी को चार्ज करती है और ट्रेन चलती है। इस दौरान धुएं की जगह सिर्फ भाप और पानी निकलता है।
 

जर्मनी के पांच राज्य फ्रांसीसी कंपनी से ऐसी 60 ट्रेनें खरीदना चाहते हैं। दो डिब्बों वाली एक ट्रेन को एक फ्यूल सेल और 207 पाउंड के हाइड्रोजन टैंक की जरूरत होगी। एक बार हाइड्रोजन भरने पर ट्रेन 650 किलोमीटर की यात्रा कर सकती है। योजना के मुताबिक 2018 में सार्वजनिक परिवहन के लिए ‘हाइडरेल’ उतारी जाएंगी। डेनमार्क, नॉर्वे, यूके और नीदरलैंड्स ने भी इन ट्रेनों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree