Home Fun These Product Are Only Found In Japan

दुनिया में और कहीं नहीं सिर्फ जापान में मिलेंगी ये 5 चीजें

टीम फिरकी/नई दिल्ली Updated Thu, 12 Apr 2018 06:23 PM IST
विज्ञापन
Japan
Japan
विज्ञापन

विस्तार

तकनीक और प्रयोग करने के मामले में आज की दुनिया में जापान का कोई तोड़ नहीं है। जापान समय-समय पर दुनिया को अपने अनोखे प्रयोगों के जरिए हैरान करता रहता है। जापान की कई खोज ऐसी हैं जिनसे आज पूरी दुनिया काम ले रही है।

कुछ प्रोडक्ट्स और खोज ऐसी भी हैं जो आज भी आपको जापान के अलावा कहीं नहीं मिलेंगी। फिरकी टीम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही प्रोडक्ट्स लेकर आई है, जो कि अबभी तक सिर्फ और सिर्फ जापानी घरों में ही मिलते हैं।  आज हम आपको ऐसे ही प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपको सिर्फ और सिर्फ  जापान में ही मिलेंगे।
हिंदी में अभी इसके नाम की खोज नहीं हुई है। लेकिन आप इसे कह सकते हैं कि यह ऐसा सिंक है जो कि पानी की बचत के काम आएगा। दरअसल, घरों में आमतौर पर जो सिंक इस्तेमाल किए जाते हैं। उनका पानी पाइप के जरिए बाहर चला जाता है। लेकिन इसका पानी बाहर नहीं जाता बल्कि फ्लश में जाता है। जिसका इस्तेमाल बाद में टॉयलेट फ्लश करने के लिए किया जाता है। अब तो मार्केट में इसके एक से बढ़कर एक डिजाइन उपलब्ध हैं। यह ऐसे बाथरूम्स में ज्यादा कारगर है जहां जगह की कमी होती है। 
जापान में टटामी यानि एक तरीके की कालीन। पारंपरिक जापानी कालीन से यह टटामी मैट थोड़ा अलग है। इसकी खासियत यह है कि इसे फोल्ड किया जा सकता है और जरूरत के मुताबिक काम में लिया जा सकता है। आम तौर पर यह कालीन का ही काम देगा लेकिन अगर आपको बैठकर कुछ काम करना है तो आपको टेबल की जरूरत नहीं है। आप इस मैट को फोल्ड करिए और यह आपका टेबल बन जाएगा। (जैसा कि ऊपर फोटो में देख सकते हैं) कभी यह सोफा बन जाएगा। तो काम के बाद फिर से कालीन बन जाएगा। है न कमाल का मैट। 
यह जापानियों की वो खोज है जो थोड़ा हटके है। ज्यादा हटके नहीं। हमारे यहां आमतौर पर खाने के दौरान या बाद में टिश्यू पेपर का इस्तेमाल होता है। लेकिन मुश्किल तब आती है जब आपको बर्गर खाना होता है। बर्गर खाने के दौरान सबसे बड़ी समस्या आती है कि आपके हाथ तो गंदे होते ही हैं साथ ही कुछ सभ्य लोगों को ये भी लगता है कि भरी सभा में (पब्लिकली) मुंह फाड़कर कैसे खाएं।

खासकर लड़कियों को इस बारे में ज्यादा चिंता रहती है। तो जापान के एक रेस्टोरेंट ने इस रैपर को ईजाद किया। उन्होंने इसे आम टिश्यू से थोड़ा बड़ा बनाया और स्टाइलिश भी। यह बर्गर खाने के दौरान सामने से आपका पूरा चेहरा नाक तक कवर कर लेता है। इस तरह आप बेहिचक बर्गर खा सकते हैं। 
जापानी ट्रेन्स का दुनिया लोहा मानती है। अगर ज्यादा लिख दिया हो तो दुनिया की जगह भारत को रख लेते हैं। तभी तो मोदी जी जापान के सहयोग से बुलेट ट्रेन चलवाएंगे। खैर, मुद्दे से नहीं भटकते हैं। आपको बताते हैं कि जापान की ट्रेन्स में ऐसी सीट्स लगी हैं जिन्हें कि यात्री अपनी सुविधानुसार किसी भी दिशा में घुमा सकता है।

दरअसल, जापानी शोधकर्ताओं ने पाया कि बहुत से यात्री ट्रेन में इसीलिए अनकंफर्टेबल महसूस करते हैं क्योंकि सीट्स की दिशा उनके अनुसार नहीं होती। तो इन चारों ओर घूम सकने वाली सीटों की खोज हुई। इससे यात्री को लाभ हुआ और रेलवे को भी। इसके अलावा जापानी ट्रेन में ऐसी सीट्स भी हैं कि मेट्रो के दरवाजे के ऊपर होती हैं और जरूरत पड़ने पर नीचे लाई जा सकती हैं। 
इसे हिंदी में कहेंगे ऐसा हेलमेट जिसमें महिलाओं की चोटी के लिए होल यानि छेद है। जैसा कि आप फोटो में देख भी सकते हैं। दरअसल, जापानी लोगों ने पाया कि महिला मोटरसाइकिल राइडर्स को उनके बालों की वजह से पारंपरिक हेलमेट पहनने में असहजता होती है। ऐसे में उन्होंने हेलमेट में चोटी के लिए छेद का अविष्कार कर दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree