Home Fun This Organisation Is Giving 11 Lakh Rupee For Sleeping

ज्यादा नींद लेने वालों के लिए खुशखबर, 11 लाख चाहिए तो यहां आइए और सो जाइए

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Mon, 17 Sep 2018 03:45 PM IST
विज्ञापन
NASA
NASA
विज्ञापन

विस्तार

नींद एक ऐसी चीज है जिसके आगे बड़े-बड़े योद्धा घुटने टेक चुके हैं। इंपोर्टेंट क्लासेज से लेकर मीटिंग तक इस नींद के सामने बौने लगने लगते हैं। मुंह खोलकर बेफिक्री से सोते वक्त मिलने वाले आनंद को ही शास्त्रों को परमसुख की संज्ञा दी गई है। अब अगर आपको बताएं कि इस परमसुख के लिए एक संस्था ऐसी भी है,जो लाखों रुपये दे रही है तो आपकी खुशी पागलपन में भी बदल सकती है और आप बौरा भी सकते हैं। मजे की बात तो ये है कि यहां न तो कोई मम्मी ताना देकर उठाएगी और न ही कोई पापा पंखा बंद करके जगाने का माहौल बनाएंगे। और तो और गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड और दोस्तों के बेवजह फोन भी आपकी नींद में खलल नहीं डाल पाएंगे।

इतना पढ़ने के बाद संस्था के बारे में जानने की दिलचस्पी, बेचैनी का रूप ले चुकी होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोने के लिए लाखों रुपये दे रही है NASA, जी हां... असली वाली नासा, वही National Aeronautics and Space Administration.

 
वैसे तो गीता में लिखा है कि कर्म करे जा फल की चिंता मत कर, लेकिन फिर भी दिल में एक सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इतनी कृपा बरसाने के पीछे वजह क्या है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NASA एक रिसर्च कर रहा है।  ये रिसर्च बेड-रेस्ट से जुड़ी हुई है, जो कि 70 दिनों तक  चलेगी। इस रिसर्च के बदले 70 हजार यूरो मिलेंगे। अपने हिंदुस्तानी करेंसी में समझें तो 11 लाख रुपये से ज्यादा। लेकिन आम बेड-रेस्ट नहीं है, खबर में एक ट्विस्ट है। 

रिसर्च के मुताबिक इंसान को अलग-अलग पोजीशन दी जाएंगी। उसी पोजीशन में आपको सोना, खाना और नहाना होगा। अध्धयन के जरिए ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इंसानी शरीर एक ही पोजिशन में कितने दिनों में कंफर्ट हो जाता है। फिर भी सोने के लिए जितने पैसे मिल रहे हैं बहुत हैं। घर में तो फोकट में ही पड़ रहते हैं हम लोग।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree