Home Fun This Swiss Village To Give 45 Lakh Rupees To Families Willing To Move In

45 लाख रुपये सरकार दे रही इस गांव में बसने के लिए

Updated Sat, 25 Nov 2017 07:32 PM IST
विज्ञापन
This Swiss Village To Give 45 lakh rupees To Families Willing To Move In
- फोटो : Gerhard Mathieu
विज्ञापन

विस्तार

हरी-भरी और बर्फीली वादियों के बीच आपको फ्री में घर मिले और ऊपर से ढेर सारी रकम दी जाए तो आप क्या करेंगे? आपको यह मजाक लग सकता है लेकिन सच है कि एक पहाड़ों से घिरे इस गांव में रहने के लिए सरकार लोगों को पैसे दे रही है। चार लोगों के एक परिवार को करीब 45 लाख रुपये दिए जा रहे हैं।

इस गांव की तस्वीरें देखकर पता चलता है कि यहां सड़क मार्ग से अच्छी कनेक्टिविटी है। ज्यादातर लकड़ी के घर बने हैं जो कि अमूमन पहाड़ी इलाकों में होते हैं। बिजली पानी की भी व्यवस्था है और दूर-दूर तक शांत वातावरण है। कुल मिलाकर माहौल किसी हिल स्टेशन सरीखा है। लेकिन लोग नहीं है। इसलिए सरकार यहां लोगों का बसाना चाहती है। उनके बसने में आने वाला खर्च भी दे रही है और परिवार के सदस्यों के हिसाब से रुपये भी।

दरअसल यह गांव हनीमून स्पॉट स्विटजरलैंड में है। यहां के एल्बीनेन क्षेत्र में यह गांव खूबसूरत वादियों से घिरा है। लेकिन गांव की ज्यादातर आबादी दूसरी जगहों के लिए पलायन कर चुकी है। बच्चे न होने की वजह से गांव के स्कूल भी लगभग बंद हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के म्युनिसिपालिटी प्रेसीडेंट बीट जोस्ट ने युवा लोगों के परिवारों से आह्नाहन किया है कि वे यहां आकर बसें। फिलहाल यहां की आबादी 240 लोगों की रह गई है। 

लोगों को पैसे देकर यहां बुलाने का मकसद है कि वे यहां आएं और चाहें तो अपने मकान बनाकर रहें। एक वयस्क आदमी को 25 हजार डॉलर, बच्चे को 10 हजार डॉलर दिया जाएगा। इस हिसाब से अगर परिवार में चार लोग हुए तो 70 हजार डॉलर उन्हें दिए जाएंगे। 

वैसे अगर इंडिया से भी आपको यहां जाना पड़े तो सौदा घाटे का नहीं है। क्यों कि देश पहले से ही बेतहाशा बढ़ी आबादी का बोझ झेल रहा है। थोड़े दिनों में यहां अपना मकान बनाने का सपना, सपना ही होने वाला है। इसलिए स्विटजरलैंड के इस गांव में बसने का ऑप्शन बुरा नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree